HomeNewsटी-20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-10 टीमें, इस नंबर पर...

टी-20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-10 टीमें, इस नंबर पर है टीम इंडिया

sabse jyada t20 match jitne wali top 10 team
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-10 टीम

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज 2005 में हुआ था। टी-20 के इन 15 वर्षों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं। हालांकि भारतीय टीम ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में खेला गया पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर सभी को अचंभित कर दिया था। अब हम बात करेंगे उन टॉप-10 टीमों की जिन्होंने इन 16 सालों में सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट इस प्रकार है-

- Advertisement -

टी-20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-10 टीम

117- सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान की टीम नंबर 1 है। पाकिस्तान टीम ने अब तक 189 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें से उनको 117 मैचों में जीत और 64 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा। 3 मैच टाई और 5 मैच रद्द हुए हैं।

100- 158 टी-20 मैचों में 100 जीत के साथ भारतीय टीम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। जबकि भारत को 51 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 3 मैच टाई और 4 मैच बिना नतीजा के खत्म हुए।

85- पहले वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम 147 में से 85 मुकाबले जीतने में सफल रही है। वहीं इसके विपरीत उनको 60 मैचों में हार मिली। एक-एक मैच टाई और रद्द हुए थे।

- Advertisement -

टी-20 रिकॉर्ड: ये हैं सबसे अधिक स्ट्राइक रेट वाले टॉप-5 बल्लेबाज

82- टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया चौथे पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 158 टी-20 मैचों में हिस्सा लिया। जहां टीम ने 82 मैच जीते, 70 हारे, 3 टाई और 3 मैच पूरे नहीं हो सके।

78- लिस्ट में पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम मौजूद है। इंग्लैंड ने अभी तक 160 मैच खेले हैं, जिसमें से उनको 78 मैचों में सफलता हाथ लगी। जबकि 70 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 8 मैच टाई और 4 मैच रद्द हुए।

77- 148 मैचों में से 77 मैच जीतकर इंग्लैंड ने टॉप-10 टीमों की लिस्ट में छठवां स्थान प्राप्त किया है। इस दौरान 64 मुकाबलों में इंग्लैंड को असफलता हाथ लगी। वहीं 2 मैच टाई और 5 मैच रद्द हुए।

68- श्रीलंकाई टीम ने 155 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 68 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि 82 मैचों में हार, वहीं 3 मैच टाई और 2 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए।

देखें वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 कप्तान, इन 2 कप्तानों के नाम दोहरे शतक

66- टी-20 की पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज टीम सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में आठवें स्थान पर हैं। 160 मैच खेल चुकी वेस्टइंडीज के खाते में 66 मैचों में जीत और 82 मैचों में हार दर्ज हुई। इसके अलावा 3 मैच टाई और 9 मैच रद्द कर देने पड़े।

60- अफगानिस्तान की टीम कुल 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुकी है। इस दौरान अफगानिस्तान ने 60 मैच जीते और 28 मैचों में हार झेलनी पड़ी। एकमात्र मुकाबला बराबरी पर छूटा।

52- सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने वाली दसवीं टीम आयरलैंड है। 2008 से टी-20 क्रिकेट में कदम रखने वाली आयरलैंड की टीम ने 122 मैचों में से 52 मैच जीते और 61 मैच गंवा दिए। जबकि 2 मैच टाई और 7 मैच रद्द हुए।

(अपडेट-26 फरवरी 2022, भारत vs श्रीलंका दूसरा टी20, धर्मशाला)

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर