Search
Close this search box.

IND vs SL: देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज, सूर्यकुमार यादव बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

Most runs in IND vs SL ODI Series 2021
भारत बनाम श्रीलंका वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया है। सीरीज 2-1 से भारतीय टीम ने अपनी मुठ्ठी में की। पहले दोनों मुकाबले गंवाने के बाद तीसरे मैच में श्रीलंका ने 3 विकेट से जीत दर्ज करते हुए क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लिया। बता दें कि तीसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवर में 225 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को मेजबानों ने 3 विकेट और 48 गेंद शेष हासिल कर लिया।

76 रन की पारी खेलने वाले ओपनिंग बैट्समेन अविष्का फर्नान्डो को प्लेयर ऑफ द मैच और सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से सम्मानित किया गया। चलिए एक नजर डालते हैं भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज के बल्लेबाजों और गेंदबाजों की टॉप-10 लिस्ट पर।

टॉप-10 बल्लेबाज

भारत और श्रीलंका के बीच समाप्त हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नान्डो ने बनाए। उन्होंने 3 मैचों में 53 की औसत से 159 रन जोड़े। वहीं 128 रनों के साथ शिखर धवन ने लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया। चरिथ असलंका ने 127 रन बनाए और तीसरा स्थान अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब पाने वाले सूर्यकुमार यादव ने सीरीज से 124 रन निकाले। उन्होंने 53 रन का अर्धशतक भी लगाया। पांचवें पायदान पर 105 रनों के साथ पृथ्वी शॉ रहे।

टॉप-10 गेंदबाज

Most wickets in IND vs SL ODI Series 2021
भारत बनाम श्रीलंका वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 गेंदबाज

इस सीरीज में स्पिन गेंदबाजों का जमकर बोलबाला रहा। जहां भारतीय लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने 5 विकेट के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया। 2 मैचों में 4 विकेट हासिल करने वाले दीपक चाहर ने दूसरे स्थान के साथ खत्म की। बता दें कि उनको तीसरे वनडे से बाहर रखा गया था। इसके बाद अकिला धनंजय, राहुल चाहर, प्रवीण जयविक्रमा, वानिन्दु हसरंगा और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। राहुल चाहर का ये डेब्यू वनडे थे। वहीं डेब्यू करने वाले अन्य भारतीय गेंदबाज चेतन सकारिया ने 2 विकेट झटके।