Search
Close this search box.

IND vs IRE: साउथ अफ्रीका खिलाफ बेंच पर बिता दी पूरी सीरीज, अब आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करेंगे ये 2 खिलाड़ी!

IND vs IRE: साउथ अफ्रीका खिलाफ बेंच पर बिता दी पूरी सीरीज, अब आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करेंगे ये 2 खिलाड़ी!
IND vs IRE: साउथ अफ्रीका खिलाफ बेंच पर बिता दी पूरी सीरीज, अब आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करेंगे ये 2 खिलाड़ी!

भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज 26 जून से शुरू हो रही है। इस सीरीज के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बनाया गया है। वहीं उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को चुना गया। आयरलैंड (Ireland) जैसी कमजोर टीम के खिलाफ कप्तान हार्दिक पांड्या टीम के साथ प्रयोग करते नजर आ सकते हैं। वे उन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं, जिनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं मिला एक भी मौका

IND vs IRE: साउथ अफ्रीका खिलाफ बेंच पर बिता दी पूरी सीरीज, अब आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करेंगे ये 2 खिलाड़ी!
उमरान मलिक

आईपीएल (IPL 2022) में शानदार प्रदर्शन के दम पर उमरान मलिक (Umran Malik) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम में जगह बनाई थी। एक-एक कर पूरे पांच मैच निकल गए और ये दोनों खिलाड़ी बेंच पर बैठे रह गए। पूरी सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली भारतीय टीम एक ही प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरी। इस दौरान कई खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद उनको भरपूर मौके दिए। इन खिलाड़ियों ने मौके का पूरा फायदा उठाया और मैच विनिंग परफॉर्म भी किया।

नए कप्तान और कमजोर टीम के खिलाफ मौका मिलने की उम्मीद

IND vs IRE: साउथ अफ्रीका खिलाफ बेंच पर बिता दी पूरी सीरीज, अब आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करेंगे ये 2 खिलाड़ी!
अर्शदीप सिंह

आयरलैंड से टीम इंडिया को केवल दो मैच खेलने हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या को खिलाड़ियों को परखने के लिए बेहद कम मौके मिलेंगे। चूंकि आयरलैंड कमजोर टीमों में गिनी जाती है, इस स्थिति में हार्दिक नए चेहरों को मौका देने से शायद बिल्कुल भी परहेज ना करें। अगर ऐसा होता है तब उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह पहली बार नीली जर्सी में डेब्यू (Debut) करते दिखाई दे सकते हैं।

याद दिला दें कि इन दोनों गेंदबाजों ने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन से सभी को अच्छा-खासा प्रभावित किया था। एक तरफ जहां उमरान मलिक ने अपनी तेज रफ्तार से विपक्षी टीम के कई विकेट गिराए। वहीं दूसरी तरफ अर्शदीप सिंह ने सटीक यॉर्कर से बल्लेबाजों को धराशायी कर दिया।

ये भी पढ़ें- ENG vs NED: तीसरा वनडे जीतते ही वर्ल्ड कप सुपर लीग में नंबर 1 टीम बन जाएगी इंग्लैंड, जानिए भारत का हाल

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो