HomeICC World test championshipWorld Test Championship: अगर PAK vs SL पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ तो...

World Test Championship: अगर PAK vs SL पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ तो टॉप-3 में पहुंच जाएगा भारत, देखें समीकरण

World Test Championship: अगर PAK vs SL पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ तो टॉप-3 में पहुंच जाएगा भारत, देखें समीकरण
World Test Championship: अगर PAK vs SL पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ तो टॉप-3 में पहुंच जाएगा भारत, देखें समीकरण

पाकिस्तान की टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बता दें कि ये मैच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) का हिस्सा है। मैच की बार करें तो पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका पहली पारी में 222 रनों के स्कोर पर सिमट गई। उनके लिए दिनेश चांदीमल ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए।

- Advertisement -

वहीं शाहीन अफरीदी ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। जवाब में स्टंप्स तक पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 24 रन बना लिए हैं। अजहर अली 3 और कप्तान बाबर आजम 1 रन पर खेल रहे हैं।

PAK vs SL पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ तो भारत को फायदा

पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का नतीजा WTC पॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति में बड़ा फेरबदल करेगा। अगर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ होता है तब टीम इंडिया को दो स्थान का फायदा होगा। तब भारत पांचवें से सीधे तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगा।

पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

World Test Championship: अगर PAK vs SL पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ तो टॉप-3 में पहुंच जाएगा भारत, देखें समीकरण
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल (World Test Championship Points Table) के हिसाब से 54.17 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ अभी श्रीलंका तीसरे नंबर पर है। जबकि 52.38 प्रतिशत अंकों के साथ पाकिस्तान चौथे पायदान पर है। वहीं भारतीय टीम 52.08 प्रतिशत पॉइंट्स लेकर नंबर 5 पर है।

- Advertisement -

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका पहला टेस्ट ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 4-4 पॉइंट्स बांट दिए जाएंगे। इस स्थिति में श्रीलंका 51.85 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर फिसल जाएगी। वहीं पाकिस्तान की टीम 50.00 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर आ जाएगी। श्रीलंका और पाकिस्तान के एक-एक स्थान नीचे खिसकने के बाद भारत तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगा।

हालांकि इस मैच के परिणाम का असर टॉप-2 स्थानों पर नहीं होगा। बता दें कि साउथ अफ्रीका 71.43 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर कायम है। जबकि दूसरे नंबर पर 70 प्रतिशत अंकों वाली ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर