Search
Close this search box.

2022 में टीम इंडिया का क्रिकेट शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल 2022 (Team India’s Cricket Schedule in 2022 in Hindi)

टीम इंडिया का 2022 का क्रिकेट शेड्यूल खचाखच भरा हुआ दिखाई दे रहा है। भले ही साल साल भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट के नजरिए से कुछ खास नहीं रहा। लेकिन पिछले साल भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड को उसी के घर में पराजित कर नया इतिहास रचा। इतना ही नहीं साल के अंत में कोहली की सेना ने सेंचुरियन में पहली बार टेस्ट मैच जीता।

अब साल 2022 में टीम इंडिया के पास टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट जीतने का मौका होगा। इतना ही नहीं पाकिस्तान से पिछली हार का हिसाब चुकता करने का भी मौका भी भारतीय टीम को मिलेगा। चलिए नजर डालते हैं टीम इंडिया के 2022 के क्रिकेट शेड्यूल पर।

Team India Cricket Schedule in 2022 in Hindi
भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल 2022

भारत का 2022 का क्रिकेट शेड्यूल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 वनडे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला और 2021 का अंतिम टेस्ट जीतकर भारत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। अब दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहांसबर्ग में शुरू होगा। इस मैच को जीतकर विराट कोहली एंड कंपनी पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी। इसके बाद तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से खेला जाएगा। टेस्ट श्रृंखला के बाद 19 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

जनवरी

3 जनवरी – 7 जनवरी: दूसरा टेस्ट, जोहांसबर्ग

11 जनवरी – 15 जनवरी: तीसरा टेस्ट, केप टाउन

19 जनवरी: पहला वनडे, पार्ल

21 जनवरी: दूसरा वनडे, पार्ल

23 जनवरी: तीसरा वनडे, केप टाउन

वेस्टइंडीज का भारत दौरा, 3 वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय

फरवरी

2022 में वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर 3 एकदिवसीय और 3 टी-20 मुकाबलों का आयोजन होगा। नए साल में घर पर भारत की ये पहली सीरीज होगी।

6 फरवरी: पहला वनडे, अहमदाबाद

9 फरवरी: दूसरा वनडे, जयपुर

12 फरवरी: तीसरा वनडे, कोलकाता

15 फरवरी: पहला टी-20, कटक

18 फरवरी: दूसरा टी-20, विशाखापतनम

20 फरवरी: तीसरा टी-20, तिरुवनंतपुरम

5 साल बाद भारत में टेस्ट खेलेगा श्रीलंका

फरवरी-मार्च

श्रीलंका की टीम करीब पांच साल बाद भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलेगी। इसके पहले भारत में श्रीलंका ने 2017 में तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली थी। जहां मेहमानों को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार श्रीलंकाई टीम भारत में 2 टेस्ट और 3 टी-20 मुकाबले खेलेगी।

25 फरवरी – 1 मार्च: पहला टेस्ट, बेंगलुरू

5 मार्च – 9 मार्च: दूसरा टेस्ट, मोहाली

13 मार्च: पहला टी-20, मोहाली

15 मार्च: दूसरा टी-20, धर्मशाला

18 मार्च: तीसरा टी-20, लखनऊ

अफगानिस्तान पहली बार भारत में खेलेगा वनडे सीरीज

मार्च

मार्च में अफगानिस्तान की टीम भारत के दौरे पर होगी, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। ये पहला मौका होगा जब अफगानिस्तान द्विपक्षीय वनडे सीरीज भारत में खेलेगी।

IPL 2022

अप्रैल-जून

इंडियन प्रिमियर लीग 2022 आईपीएल का 15वां सीजन होगा। इस बार का आईपीएल बेहद अलग और खास होने वाला है। आईपीएल 2022 में 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेगी, जिनके बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे।

इस बार भारत में होगा साउथ अफ्रीका के साथ टी-20 मुकाबला

जून

फिलहाल भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां टेस्ट और वनडे श्रृंखला खेली जा रही है। इसके बाद बाद साउथ अफ्रीका की टीम जून में मेहमान बनकर भारत के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।

9 जून: पहला टी-20, चेन्नई

12 जून: दूसरा टी-20, बेंगलुरू

14 जून: तीसरा टी-20, नागपूर

17 जून: चौथा टी-20, राजकोट

19 जून: पांचवां टी-20, दिल्ली

भारत का इंग्लैंड दौरा, रिशेड्यूल टेस्ट समेत 3 वनडे और 3 टी-20

जुलाई

पांच महीने घर पर खेलने के बाद टीम इंडिया जुलाई में इंग्लैंड के दौरे पर होगी। इंग्लैंड के दौरे पर स्थगित हुआ पांचवां और अंतिम टेस्ट इस दौरे के पहले टेस्ट टेस्ट मैच के तौर पर खेला जाएगा। इसके अलावा भारत और इंग्लैंड के बीच इस दौरे पर तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज का आयोजन भी होगा।

1 जुलाई – 5 जुलाई: पांचवां टेस्ट (रिशेड्यूल्ड), बर्मिंगहम

7 जुलाई: पहला टी-20, साउथैम्पटन

9 जुलाई: दूसरा टी-20, बर्मिंगहम

10 जुलाई: तीसरा टी-20, नॉटिंघम

12 जुलाई: पहला वनडे, लंदन

14 जुलाई: दूसरा वनडे, लंदन

17 जुलाई: तीसरा वनडे, मेनचेस्टर

एशिया कप 2022

सितंबर

2022 में खेला जाने वाले एशिया कप का ये 15वां सजन होगा। ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी श्रीलंका करेगा। एशिया कप 2022 में कुल 6 टीमें हिस्सा लेगी।

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा, 4 टेस्ट और 3 टी-20

सितंबर-अक्टूबर

सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर 4 टेस्ट और 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे। इस दौरे के लिए तारीखों का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है।

16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होगा 2022 का टी-20 वर्ल्ड कप

अक्टूबर-नवंबर

2022 में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेगी जिनके बीच 45 मैच आयोजित होंगे।

भारत के बांग्लादेश दौरे के साथ 2022 का अंत, 2 टेस्ट और 3 वनडे

टीम इंडिया साल 2022 का अंत बांग्लादेश के दौरे के साथ करेगी। इस दौरे पर 2 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे।

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो