Updated WTC Points Table: न्यूजीलैंड ने भारत को भारत में 3-0 से पराजित कर नया इतिहास रच दिया। पहले दो टेस्ट गंवाने के बाद उम्मीद थी कि टीम इंडिया क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लेगी। क्लीन स्वीप टालना तो दूर अब भारत के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के फाइनल में क्वालिफाई करना भी मुश्किल नजर आने लगा है।
न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से हार के बाद जहां भारत के लिए WTC फाइनल की डगर कठिन हुई है, वहीं अन्य टीमों के लिए फाइनल के रास्ते जरूर खुल गए हैं। आईसीसी विश्व चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ अब पांच टीमों के बीच रह गई है। इस रेस में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका शामिल हैं।
WTC पॉइंट्स टेबल पर एक नजर
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड से तीसरा टेस्ट हारने के बाद भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर फिसल गया। 14 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के खाते में 8 जीत, 5 हार और एक ड्रॉ आया है। उनके 58.33 प्रतिशत अंक रह गए हैं। इंडिया-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने के पहले भारत के 74.24 प्रतिशत अंक थे। 62.50 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ अब ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर पहुंच गया है।
इसके बाद श्रीलंका 55.56 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है। भारत का 3-0 से सफाया करने के बाद न्यूजीलैंड के 54.55 प्रतिशत अंक हो गए हैं। वे चौथे पायदान पर हैं। पांचवें पायदान पर मौजूद साउथ अफ्रीका के 54.17 प्रतिशत अंक हैं। शेष टीमें जिनमें इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज शामिल हैं, फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई हैं।
अब भारत को करना होगा ये काम
WTC के मौजूदा चक्र में भारत के पास पांच टेस्ट बचे हैं। उनको पांचों टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर खेलने हैं। इस स्थिति में अगर भारत को अपने बूते विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करनी है, तो उनको ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया एक भी टेस्ट जीत लेता है, तब भारत को टॉप दो में जगह बनाने के लिए बाकी टीमों के नतीजों पर आश्रित होना पड़ेगा।