IND vs ZIM वनडे 2022: एक नजर भारत और जिम्बाब्वे के बीच हेड टु हेड रिकॉर्ड पर, टीम इंडिया का पलड़ा बेहद भारी

IND vs ZIM वनडे 2022: एक नजर भारत और जिम्बाब्वे के बीच हेड टु हेड रिकॉर्ड पर, टीम इंडिया का पलड़ा बेहद भारी
IND vs ZIM वनडे 2022: एक नजर भारत और जिम्बाब्वे के बीच हेड टु हेड रिकॉर्ड पर, टीम इंडिया का पलड़ा बेहद भारी

भारत और जिम्बाब्वे (Team India vs Zimbabwe) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 18 अगस्त से हरारे (Harare) में हो रहा है। टीम इंडिया लगातार चौथी वनडे सीरीज जीतने के इरादे से खेलेगी। बता दें कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दो और इंग्लैंड (England) के खिलाफ एक श्रृंखला जीतकर आ रही है। गौरतलब हो कि भारत को आखिरी बार वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका के हाथों 3-0 से हार मिली थी। तब केएल राहुल (KL Rahul) टीम के कप्तान थे।

अब एक बार फिर राहुल भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। वे अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेंगे। वनडे में बतौर कप्तान राहुल के खाते में एक भी जीत नहीं है। अब उनकी निगाहें जिम्बाब्वे के विरुद्ध भारतीय टीम को सीरीज जीताने पर होगी।

भारत बनाम जिम्बाब्वे वनडे, हेड टु हेड रिकॉर्ड

हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में 18 अगस्त को जब भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) आमने-सामने होंगे, तब दोनों टीमों के बीच ये 64वां वनडे होगा। इसके पहले खेले गए 63 मैचों में से भारतीय टीम ने 51 मैच जीते हैं। वहीं 10 मैचों में जिम्बाब्वे को जीत मिली है। बाकी के 2 मैच टाई के साथ खत्म हुए। वहीं जिम्बाब्वे की सरजमीं पर दोनों टीमों ने 23 वनडे खेले हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 19 मैच जीते तो वहीं 4 मैच जिम्बाब्वे के पक्ष में गए।

भारत के पास 8वीं वनडे सीरीज जीतने का मौका

टीम इंडिया 6 साल के बड़े अंतराल के बाद जिम्बाब्वे का दौरा करने को तैयार है। इसके पहले उन्होंने साल 2016 में जिम्बाब्वे की धरती पर तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली थी। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने श्रृंखला पर 3-0 से कब्जा जमाया था। बता दें कि 1993 से अब तक भारत एक या उससे ज्यादा मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे से कभी नहीं हारा है। इस दौरान टीम इंडिया ने लगातार 7 एकदिवसीय श्रृंखलाएं जीती हैं। अब केएल राहुल अपनी कप्तानी में भारत को आठवीं सीरीज जीताना चाहेंगे।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment