Search
Close this search box.

T20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले टीम इंडिया खेलेगी 5 टी20 सीरीज, ऑस्ट्रेलिया समेत ये 5 देश करेंगे मेजबानी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
T20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले टीम इंडिया खेलेगी 5 टी20 सीरीज, ऑस्ट्रेलिया समेत ये 5 देश करेंगे मेजबानी
T20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले टीम इंडिया खेलेगी 5 टी20 सीरीज, ऑस्ट्रेलिया समेत ये 5 देश करेंगे मेजबानी

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ होम ग्राउंड पर खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-2 की बराबरी के साथ समाप्त हुई। बेंगलुरू में अंतिम मुकाबला बारिश में धुलने के साथ ही भारत (India) का साउथ अफ्रीका को घर पर टी20 सीरीज हराने का सपना भी चकनाचूर हो गया। चार पारियों में 6 विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) शुरू होने से पहले भारत को पांच टी20 सीरीज/टूर्नामेंट खेलने हैं।

भारत का T20 वर्ल्ड कप 2022 तक का सफर

टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा। इसके पहले टीम इंडिया 5 टी20 सीरीज या टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खत्म करने के बाद भारतीय टीम आयरलैंड रवाना होगी। जहां पहला और दूसरा टी20 क्रमशः 26 जून और 28 जून को खेला जाएगा। इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर 3 मैचों की T20 सीरीज आयोजित होगी। जो कि 7 जुलाई से 10 जुलाई तक खेली जाएगी।

IND vs IRE 2022: भारत का आयरलैंड दौरा घोषित, टी20 मैचों का होगा आयोजन, देखें पूरा शेड्यूल

इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय दल वेस्टइंडीज का रुख करेगा। इस दौरे पर 5 टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन होगा। पहले तीन मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। बाकी के दो मैचों की मेजबानी अमेरिका करेगा। यहां से टीम इंडिया श्रीलंका की फ्लाइट पकड़ेगी, जहां एशिया कप 2022 खेला जाना है। ये टूर्नामेंट अगस्त-सितंबर में होना है।

T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारत अपनी आखिरी टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। सितंबर-अक्टूबर में इस श्रृंखला को ऑस्ट्रेलिया होस्ट करेगा। यहीं से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप के आठवें सीजन का हिस्सा बन जाएगी।

India vs West Indies 2022: भारत का वेस्ट इंडीज और अमेरिका का दौरा घोषित, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों का होगा आयोजन

T20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले टीम इंडिया खेलेगी 5 टी20 सीरीज, ऑस्ट्रेलिया समेत ये 5 देश करेंगे मेजबानी
भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2022 का तक का सफर

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें