Search
Close this search box.

IND vs IRE 2022: भारत का आयरलैंड दौरा घोषित, टी20 मैचों का होगा आयोजन, देखें पूरा शेड्यूल

IND vs IRE 2022: भारत का आयरलैंड दौरा घोषित, टी20 मैचों का होगा आयोजन, देखें पूरा शेड्यूल
टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले टीम इंडिया आयरलैंड (India tour of Ireland 2022) का दौरा करेगी। क्रिकेट आयरलैंड (Cricket Ireland) ने 2022 के लिए अंतरराष्ट्रीय घरेलू सीजन का शेड्यूल घोषित कर दिया है। जिसके मुताबिक भारत, न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान आयरलैंड का दौरा करेंगे। इस सीजन की शुरुआत 26 जून से होगी।

भारत करेगा आयरलैंड के सबसे बड़े घरेलू सीजन का आगाज

आयरलैंड ने इस साल 4 बड़ी टीमों की मेजबानी की तैयारी कर ली है। उनके इस सबसे बड़े सीजन का आगाज टीम इंडिया 26 जून को मालाहाइड (Malahide) में करेगी। जहां दोनों देशों के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन होगा।

भारत का आयरलैंड दौरा 2022

26 जून- पहला टी20, मालाहाइड

28 जून- दूसरा टी20, मालाहाइड

इसके बाद न्यूज़ीलैंड की टीम आयरलैंड के दौरे पर होगी। इस दौरे पर 10 से 15 जुलाई तक मालाहाइड में 3 वनडे और 18 जुलाई से स्टोरमॉन्ट (Stormont) में इतने ही टी20 मुकाबले खेले जाएंगे।

भारत और न्यूजीलैंड के बाद आयरलैंड 2 मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगा। सीरीज के दोनों मैच क्रमशः 3 और 5 अगस्त को ब्रिस्टल (Bristol) में खेले जाएंगे। इसके बाद अगस्त में अफगानिस्तान की टीम आयरलैंड में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। फिलहाल आयरलैंड बनाम अफगानिस्तान मैचों की तारीखों का ऐलान होना बाकी है।

ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने चुनी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत की बेस्ट टीम, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

4 साल बाद आयरलैंड का दौरे करेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया पूरे चार साल के बाद आयरलैंड का दौरा करेगी। इसके पहले भारत ने जून 2018 में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में आयरलैंड का दौरा किया था। उस दौरे पर 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया ने मेजबानों का 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। पहला टी20 ने भारत ने 143 रनों के विराट से अंतर से जीता था। इसके बाद दूसरा मुकाबला उन्होंने 76 रनों से जीतकर सीरीज भी अपने नाम की थी।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो