Search
Close this search box.

IND vs SA: देखें कटक के बाराबती स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड, आज चहल दिखा सकते हैं जलवा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SA: देखें कटक के बाराबती स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड, आज चहल दिखा सकते हैं जलवा
IND vs SA: देखें कटक के बाराबती स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड, आज चहल दिखा सकते हैं जलवा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 कटक के बाराबती स्टेडियम में आज शाम 7:00 से खेला जाएगा। दिल्ली में पहला टी20 जीतने के बाद मेहमान टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। आज का मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी। लेकिन कटक के बाराबती स्टेडियम में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को हार झेलनी पड़ी थी। 2015 में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत को इसी मैदान पर 6 विकेट से हराया था।

कटक में टीम इंडिया ने कुल 2 टी20 मैच खेले हैं। 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनको हार मिली थी। जबकि श्रीलंका के खिलाफ 2017 में खेला गया मुकाबला भारतीय टीम ने 93 रन से जीता था।

हेड टु हेड रिकॉर्ड

पिछले मैच में मिली हार के साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड और ज्यादा खराब हो गया है। घर पर भारत को 5 में से 1 टी20 में जीत मिली है। बाकी के चारों मैच साउथ अफ्रीका ने जीते। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 16 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उन्होंने 9 मैच जीते। बाकी के 7 मैच साउथ अफ्रीका के खाते में गए।

ये भी पढ़ें- IND vs SA 2nd T20, Stats preview: मैच में दांव पर 7 बड़े रिकॉर्ड, इतिहास रचने से 3 विकेट दूर युजवेंद्र चहल

स्पिनर्स को मिल सकती है मदद

कटक की पिच स्पिनर्स के लिए काफी मददगार रहती है। भारत ने यहां दो टी20 मैच खेले हैं और दोनों मैचों में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा था। साउथ के विरुद्ध इस मैदान पर आर अश्विन ने 3 विकेट निकाले थे। वहीं श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट लेकर युजवेंद्र चहल मैन ऑफ द मैच रहे थे। ऐसे में आज के मैच में युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल अपनी फिरकी पर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को नचाते दिख सकते हैं।

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

ओपनिंग जोड़ी– ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़

मध्यक्रम- श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक

ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल

गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, उमरान मलिक

ये भी पढ़ें- IND vs SA: भुवनेश्वर कुमार ने बताया दूसरा टी20 जीतने के लिए करना होगा क्या काम, ऐसा किया तो जीत पक्की

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें