Search
Close this search box.

IND vs WI 3rd ODI: शिखर धवन देंगे बेंच स्ट्रेंथ को मौका! तीसरे मैच में 2 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs WI 3rd ODI: शिखर धवन देंगे बेंच स्ट्रेंथ को मौका! तीसरे मैच में 2 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
IND vs WI 3rd ODI: शिखर धवन देंगे बेंच स्ट्रेंथ को मौका! तीसरे मैच में 2 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। ऐसे में बुधवार, 27 जुलाई को होने वाला तीसरा वनडे औपचारिक रह गया है। हालांकि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस मैच को भी जीतकर मेजबानों का वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने उतरेगी। बता दें कि पिछले मैच में तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने अपना वनडे डेब्यू किया था। अब तीसरे मैच में कैप्टन धवन बेंच स्ट्रेंथ को आजमाते हुए 2 और खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकते हैं।

तीसरे वनडे में भारत के 2 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच क्वीन्स पार्क ओवल में होने वाले तीसरे और आखिरी मैच में दो भारतीय खिलाड़ी वनडे में डेब्यू करते नजर आ सकते हैं। इस मैच में शिखर धवन के साथ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को बतौर ओपनर मौका दिया जा सकता है। बता दें कि पहले दोनों मैचों में धवन के साथ शुभमन गिल ने ओपनिंग की थी। गिल ने सीरीज में अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। लेकिन आखिरी मैच में उनको बाहर बैठना पड़ सकता है। ताकि बेंच में बैठे खिलाड़ियों को आजमा कर देखा जा सके।

ऐसे में ऋतुराज टीम इंडिया के लिए वनडे में अपना डेब्यू कर सकते हैं। बाएं और दाएं हाथ के संयोजन को बरकरार रखते हुए धवन-गायकवाड़ तीसरे मैच में भारत की पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं।

टीम में अगला बदलाव गेंदबाजी विभाग में होने के उम्मीद है। जहां तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टीम में जगह मिल सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में पदार्पण करने वाले अर्शदीप इस फॉर्मेट में भी डेब्यू कर सकते हैं। उनको मोहम्मद सिराज की जगह शामिल किया जा सकता है।

एक नजर भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें