भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अपना आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के विरुद्ध अहमदाबाद में 4 मार्च से खेलने जा रही है। गौरतलब हो कि टीम इंडिया ने तीसरा टेस्ट जीतकर टॉप-2 की रेस से इंग्लैंड को बाहर रास्ता दिखाया था। अब भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट तय करेगा कि न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौनसी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी।
तीसरे टेस्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल
भारत और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला चौथा टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलनी वाली दूसरी टीम का फैसला करेगा। चौथे टेस्ट के नतीजों के आधार पर पॉइंट्स टेबल पर भारतीय टीम इस स्थिति इस प्रकार होगी।
जीतने पर
टीम इंडिया अगर इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में भी हराने में सफल रहती है तब वे श्रृंखला 3-1 अपने नाम कर लेंगे। इस जीत से उनको 30 अंक मिलेंगे। तब भारतीय टीम 520 पॉइंट्स और 72.2 प्रतिशत के अंक लेकर पहले पायदान पर कायम रहेगी। जबकि न्यूजीलैंड दूसरे (70.0), ऑस्ट्रेलिया तीसरे (69.2) और इंग्लैंड 61.4 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर बरकरार रहेगा।
इस स्थिति में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी।
ड्रॉ होने पर
भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट अगर ड्रॉ होता है तब दोनों टीमों के बीच 10-10 अंक साझा किए जाएंगे। तब भारतीय टीम 69.4 प्रतिशत के अंक के साथ दूसरे स्थान पर फिसल जाएगी। जबकि न्यूजीलैंड 70.0 प्रतिशत अंकों के साथ नंबर 1 बन जाएगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया (69.2) तीसरे और इंग्लैंड 62.8 प्रतिशत अंक लेकर चौथे नंबर पर कायम रहेगा।
इस स्थिति में भी भारतीय टीम फाइनल में जगह बना लेगी।
हारने पर
इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट गंवाने की स्थिति में भारत को 30 पॉइंट्स से हाथ धोने पड़ेंगे। तब भारत 68 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर आ जाएगा। जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे और न्यूजीलैंड पहले पायदान पर कब्जा कर लेगा। वहीं इंग्लैंड 65.5 प्रतिशत अंक लेकर नंबर 4 पर बना रहेगा। इस समीकरण से साफ है अगर इंग्लैंड चौथा टेस्ट जीत लेता है तब भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो जाएगा।
ऐसे में भारत के अंतिम टेस्ट हारने पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया फाइनल खेलते हुए नजर आएंगे।