वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs WI) को पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच आज यानि 6 अगस्त को फ्लोरिडा में खेलना है। 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम (Team India) इस मैच को सीरीज जीतने की मंशा से उतरेगी। बता दें कि त्रिनिदाद में भारत ने पहला मैच जीतने के बाद 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद वेस्टइंडीज (West Indies) ने सेंट किट्स में दूसरा मैच जीता और श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। लेकिन मेहमानों ने तीसरा मैच जीतकर 2-1 की बढ़त बना ली।
अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नेतृत्व वाली टीम इंडिया के पास चौथा मुकाबला जीतकर तीनों फॉर्मेट को मिलाकर लगातार 13वीं सीरीज जीतने होगा। साथ ही जीत के मामले वे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का रिकॉर्ड भी तोड़ना चाहेंगे।
भारत के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 13वीं सीरीज जीतने का मौका
टीम इंडिया तीनों प्रारूपों में मिलाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 13 द्विपक्षीय सीरीज जीतने के करीब है। भारत 2017 से अब तक वेस्टइंडीज से 2 या उससे ज्यादा मैचों वाली कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारा है। आखिरी बार कैरेबियाई टीम ने 2016 में भारतीय टीम को दो मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से हराया था।
2017 के बाद से टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 वनडे, 2 टेस्ट और 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीती है। अब भारत की नजरें फ्लोरिडा में होने वाला चौथा टी20 जीतकर विंडीज के विरुद्ध लगातार 13वीं जीतने पर है।
गांगुली से आगे निकल सकते हैं रोहित
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल (सभी फॉर्मेट) मैच जीतने वाले भारतीय कप्तानों में रोहित शर्मा और सौरव गांगुली बराबरी पर हैं। दोनों कप्तानों की अगुवाई में भारत ने 11-11 मैच जीते हैं। ऐसे में चौथा टी20 जीतने पर रोहित 12 जीत के साथ पूर्व कप्तान गांगुली से आगे निकल जाएंगे। इस मामले में विराट कोहली सबसे ऊपर हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने 23 बार विंडीज को मात दी है। इसके बाद एमएस धोनी (16) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (13) का नाम आता है।