Search
Close this search box.

T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, रोहित समेत लिस्ट में 3 भारतीय

T20 World cup me sabse jyada run wale khiladi
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की टॉप 10 लिस्ट में रोहित शर्मा समेत तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं। जबकि सूची में केवल एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने एक हजार या उससे अधिक रन टूर्नामेंट में बनाए हैं। तो चलिए जानते है इन सभी बल्लेबाजों के बारे में।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

1016- 31 टी-20 मुकाबलों में एक शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 1016 रन बनाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने का नंबर 1 पर कब्जा है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134 और औसत 39 का रहा है। जयवर्धने दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस महा-टूर्नामेंट में एक हजार रनों का आंकड़ा पार किया है।

920- वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल टी-20 विश्व कप में 40.0 की औसत और 146.7 के स्ट्राइक रेट से 28 मैचों में 920 रन बना चुके हैं। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। गेल के शतकों की संख्या 2 और अर्धशतकों की संख्या 7 है।

897- श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी तिलकरतने दिलशान ने 35 मैचों में 897 रन बनाते हुए टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन के मामले में तीसरा स्थान अपने नाम किया है। उन्होंने 6 फिफ्टी लगाई जहां 96 नाबाद रन उनका सर्वोच्च स्कोर है।

777- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। रनमशीन कोहली 133 के स्ट्राइक रेट से 777 रन टूर्नामेंट से बटोर चुके हैं। उनके खाते में 9 अर्धशतक समेत 89 नॉट आउट रनों के सर्वोच्च पारी दर्ज है।

717– मिस्टर 360 के नाम से विश्व प्रसिद्ध दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 30 मैचों में 717 रन बनाते हुए लिस्ट में पांचवां स्थान अपने नाम किया है। बता दें कि डिविलयर्स संन्यास का ऐलान कर चुके हैं और वह इस बार के विश्व कप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

673- टीम इंडिया के ओपनिंग बैट्समेन रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप के 28 मैचों में करीब 40 की औसत से 673 रन बना चुके हैं। हिटमेन के नाम पर 79 रन की सबसे बड़ी पारी समेत 6 अर्धशतक मौजूद हैं। वह लिस्ट में छठे पायदान पर हैं।

661- 31 मैच में 661 रनों के साथ सबसे छोटे प्रारूप वाले विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा सातवें नंबर हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने ये सभी रन 24.4 के औसत और 112.2 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

593- भारत के बाएं हाथ के तूफ़ानी बल्लेबाज युवराज सिंह टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय हैं। जबकि वह ऐसा करने वाले ओवरऑल लिस्ट में नौवें खिलाड़ी हैं। युवराज ने 31 मैच में 593 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 फिफ्टी देखने को मिली।

637- विश्व कप के 25 टी-20 मुकाबलों में 637 रनों के साथ न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम आठवें पायदान पर हैं। उनके नाम पर 123 रनों के एक शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी दर्ज भी है।

580- टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने दसवां स्थान हासिल किया है। पीटरसन ने 15 मुकाबलों में 4 अर्धशतक की मदद से 580 रन बनाए हैं।

एक नजर T20 World cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की टॉप 10 लिस्ट पर

T20 World cup me sabse jyada run wale khiladi ki top 10 list
T20 World cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की टॉप 10 लिस्ट

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो