T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम, देखें भारत का स्थान

T20 world cup me sabse jyada match jitne wali team
T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

टी-20 विश्व कप के 6 सीजन खेले जा चुके हैं। सातवां सीजन 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में आयोजित होने जा रहा है। अब तक खेले गए 6 T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम के बारे में इस लेख में हमने बताया है। हमने टाई मैचों के नतीजों को हार-जीत के रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया है।

T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दसवीं टीम बांग्लादेश है। बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में 25 मैच खेले जिसमें से उनको 5 में जीत और 19 में हार मिली। जबकि एक मुकाबला रद्द हुआ। लिस्ट में नौवें नंबर पर अफगानिस्तान है, जिन्होंने 14 में से 5 मैच जीते और 9 मैच गंवा दिए। 32 में से 15 मैच जीतकर इंग्लैंड ने लिस्ट में आठवां स्थान अपने नाम किया। इस दौरान उनको 16 मैचों में हार मिली और एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।

टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली सातवीं टीम न्यूजीलैंड है। न्यूजीलैंड को 30 में से 15 मुकाबलों में जीत मिली। जबकि 13 बार हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टाई हुए दोनों मैचों में वन ओवर एलिमिनेटर में उनको हार मिली। इसके बाद छठे पायदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूद है जिन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट के विश्व कप में 29 मैच खेलते हुए 16 बार जीत हासिल की। जबकि 13 बार उनको हार का मुंह देखना पड़ा।

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी की लिस्ट

31 में से 17 जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम पांचवें नंबर पर है, उनको 12 मुकाबलों में हार मिली। इसके अलावा एक-एक मैच रद्द और टाई हुए। उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध टाई मैच वन ओवर एलिमनेटर के जरिए जीता। सूची में अगला नाम साउथ अफ्रीका टीम का है। इस टीम ने टूर्नामेंट में 30 मैच खेले जिसमें से 18 में जीत हासिल की तो वहीं 12 मुकाबले गंवाने पड़ गए।

लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान मौजूद है जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान 34 में से 19 मैच जीते। जबकि 14 मैच गंवा दिए। भारत के विरुद्ध उनका एक मैच टाई रहा। दूसरे नंबर पर 33 में से 20 मैच जीतने वाली टीम इंडिया है। इसके अलावा भारत को 11 मैचों में हार का स्वाद चखना पड़ा। एक-एक मैच टाई और रद्द हुए। टाई हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को bowl-out से हराया था।

ये भी पढ़ें- टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम और उनके कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पहले स्थान पर श्रीलंका है। श्रीलंका ने 35 में 22 मैच जीते जबकि 12 मैच हारे। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका एक मैच टाई के साथ समाप्त हुआ।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment