IND vs BAN: प्लेइंग XI से शिवम दुबे की हो सकती है छुट्टी, बदल सकती है ओपनिंग जोड़ी

Manoj Kumar

June 22, 2024

IND vs BAN: प्लेइंग XI से शिवम दुबे की हो सकती है छुट्टी, बदल सकती है ओपनिंग जोड़ी

T20 World Cup 2024 IND vs BAN: इस विश्व कप में टीम इंडिया विजयी रथ पर सवार है। सुपर-8 के पहले मैच में अफगानिस्तान को 47 रनों से हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार भी बन गया है। लेकिन कुछ जगह अभी भी ऐसी हैं, जो भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम और शिवम दुबे के प्रदर्शन पर भारत को गौर करने की जरूरत है।

सुपर-8 में भारत को अपना दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के साथ एंटिगा में 22 जून को खेलना है। इस मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

शिवम दुबे को बैठना पड़ सकता है बाहर

ऑलराउंडर शिवम दुबे का बल्ला प्रतियोगिता में अब तक शांत रहा है। खासतौर पर कठिन परिस्थितियों में दुबे दबाव में आ जाते हैं। अमेरिका के खिलाफ 31 रनों की पारी को छोड़ दें तो शिवम दुबे ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 और अफगानिस्तान के खिलाफ 10 रन की पारी खेली है। चार मैचों में उनसे केवल एक ओवर गेंदबाजी कराई गई है। उधर डगआउट में यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन जैसे इन्फॉर्म बल्लेबाज अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

नंबर 3 पर आ सकते हैं विराट कोहली

रोहित शर्मा और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक नाकाम रही है। अब तक खेले गए चार मैचों में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी आयरलैंड के खिलाफ 22 रनों की रही है। जिसमें कोहली का योगदान एक रन का है। रोहित-कोहली की जोड़ी ने क्रमशः 22, 12, 1 और 11 रनों की शुरुआत भारत को दी है। बतौर ओपनर कोहली बल्ले से कुछ खास करने में सफल नहीं हो पाए हैं।

पिछले चार मुकाबलों में रनमशीन के बल्ले से क्रमशः 1, 4, 0 और 24 रन (हालिया पारी) निकले हैं। इस हिसाब से कोहली ने 4 मैच में 7.25 की औसत से 29 रन बनाए हैं। इन सब से निपटने के लिए कोहली को अपनी पसंदीदा नंबर 3 की जगह पर वापस बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। इस स्थिति में शिवम दुबे की जगह यशस्वी जायसवाल को लाया जा सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।