HomeT20 World Cup 2024T20 वर्ल्ड कप 2024: सुपर-8 का शेड्यूल घोषित, देखें भारत के सभी...

T20 वर्ल्ड कप 2024: सुपर-8 का शेड्यूल घोषित, देखें भारत के सभी मैच

T20 World Cup 2024 Super 8 Schedule: 37वें मैच में नेपाल को हराकर बांग्लादेश सुपर-8 में क्वालिफाई करने वाली आठवीं टीम बनी। ग्रुप-डी से बांग्लादेश के अलावा साउथ अफ्रीका ने सुपर-8 में जगह पक्की की। वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड, नेपाल और श्रीलंका अगले राउंड में जगह बनाने में नाकाम रहीं। आठ टीमों के तय होते ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 का शेड्यूल भी तय हो गया है।

- Advertisement -

8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा

सुपर-8 में जगह पक्की करने वाली आठ टीमों को चार-चार टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम शामिल है। वहीं दूसरी तरफ ग्रुप-2 में अमेरिका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका ने जगह बनाई।

हर ग्रुप में 6 मुकाबले में खेले जाएंगे, उस ग्रुप की टीमें एक दूसरे से एक-एक मैच खेलेंगी। यानि हर ग्रुप में एक टीम के खाते में तीन-तीन मैच आएंगे। इस प्रकार सुपर-8 में कुल मिलाकर 12 मैच खेले जाएंगे। आइए सुपर-8 के इन 12 मैचों के शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं।

- Advertisement -

T20 वर्ल्ड कप 2024, सुपर-8 का शेड्यूल

सुपर-8 मुकाबलों की शुरुआत 19 जून को यूएसए बनाम साउथ अफ्रीका ग्रुप-2 के मैच से एंटिगा में होगी। ग्रुप-1 का पहला मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच 20 जून को बारबाडोस में रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच के अलावा भारत बांग्लादेश के खिलाफ 22 जून और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 भिड़ेगा।

26 जून को पहला सेमीफाइनल त्रिनिदाद और 27 जून को गुयाना में दूसरा सेमीफाइनल आयोजित किया जाएगा। फाइनल का आयोजन 29 जून को बारबाडोस की मेजबानी में होगा।

मैचविरोधीतारीखसमयजगह
मैच-1यूएसए बनाम साउथ अफ्रीका19 जूनरात 8:00एंटिगा
मैच-2इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज20 जूनसुबह 6:00सेंट लुसिया
मैच-3अफगानिस्तान बनाम भारत20 जूनरात 8:00बारबाडोस
मैच-4ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश21 जूनसुबह 6:00एंटिगा
मैच-5इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका21 जूनरात 8:00सेंट लुसिया
मैच-6यूएसए बनाम वेस्टइंडीज22 जूनसुबह 6:00बारबाडोस
मैच-7भारत बनाम बांग्लादेश22 जूनरात 8:00एंटिगा
मैच-8अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया23 जूनसुबह 6:00सेंट विन्सेंट
मैच-9यूएसए बनाम इंग्लैंड23 जूनरात 8:00बारबाडोस
मैच-10वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका24 जूनसुबह 6:00एंटिगा
मैच-11ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत24 जूनरात 8:00सेंट लुसिया
मैच-12अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश25 जूनसुबह 6:00सेंट विन्सेंट
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर