AFG ने AUS को किया T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर, भारत और अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में एंट्री

Manoj Kumar

June 25, 2024

टीम इंडिया और अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। 51वें मैच में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की। वहीं 52वें मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रन से (DLS) शिकस्त देकर अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत तीसरी और अफगानिस्तान चौथी टीम बन गई है। 27 जून को दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। वहीं पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टक्कर साउथ अफ्रीका से देखने को मिलेगी।

सुपर-8 ग्रुप-1 का फाइनल पॉइंट्स टेबल

ग्रुप-1 के फाइनल पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो सुपर-8 के तीनों मैच जीतकर भारत ने 6 अंक हासिल किए। वे पहले नंबर पर रहे। तीन मुकाबलों में चार पॉइंट्स के साथ अफगानिस्तान ने दूसरे स्थान पर अंकतालिका खत्म की। तीन मैच में एक जीत के बाद दो पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर फिसल गया है। तीनों मैच गंवाने के बाद बिना किसी अंक के बांग्लादेश चौथे नंबर पर रहे।

टीममैचजीतेहारेपॉइंट्सNRR
1. भारत3306+2.017
2. अफगानिस्तान3214-0.305
3. ऑस्ट्रेलिया3122-0.331
4. बांग्लादेश3030-1.709

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की बात करे तो पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 5 विकेट पर 205 रनों का विराट स्कोर खड़ा किया था। कप्तान रोहित शर्मा ने 7 चौके और 8 छक्के के दम पर 41 गेंदों में 92 रन की पारी खेली। 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 181 रन बनाए।

उधर बारिश से प्रभावित मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रन से हराया। पहले बैटिंग के दौरान अफगानिस्तान टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज के 43 रन के दम पर 115/5 का स्कोर बनाया। बारिश के कारण बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रन बनाने थे। लेकिन अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने उनको 17.5 ओवर में 105 के स्कोर पर ऑल-आउट कर दिया।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।