Search
Close this search box.

IND vs CAN: भारत vs कनाडा मैच रद्द, 7 पॉइंट्स के साथ टीम इंडिया ने किया टॉप

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

India vs Canada: भारत और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 33वां मैच फ्लोरिडा में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होना था। लेकिन बारिश के कारण मैदान गीला होने की वजह से मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हो पाया। चूंकि ग्रुप-ए से भारत और यूएसए ने पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है, ऐसे में इस मैच का ज्यादा महत्व नहीं रह गया है।

रद्द हुआ भारत vs कनाडा मैच

बता दें कि टॉस का समय साढ़े सात और मैच शुरू होने का समय रात आठ था। मैदान का कुछ हिस्सा गीला होने के कारण अंपायर्स ने रात आठ मैच बजे ग्राउंड का मुआयना करने का फैसला किया। जब तय समय पर अंपायर्स निरीक्षण करने पहुंचे तब वे मैदान की स्थिति से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने एक घंटे बाद यानि 9 बजे दोबारा से मैदान की जांच करने का निर्णय लिया।

कम से कम से पांच ओवर का मैच पूरा करने के लिए 11:45 का समय रखा गया था। मैदान की हालत में सुधार होता न देख 9 बजे अंपायर्स ने मैच रद्द करने का फैसला सुना दिया।

ग्रुप-ए में टीम इंडिया ने किया टॉप

टीम इंडिया ने राउंड-1 के अपने चारों मैच पूरे कर लिए हैं। तीन जीत और एक रद्द मैच की बदौलत सात अंक लेकर वे ग्रुप-ए के पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर रहे। दूसरे नंबर पर अमेरिका की टीम है, जिनके चार मुकाबलों में पांच पॉइंट्स हैं। दोनों टीमों ने सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। तीन अंकों के साथ कनाडा तीसरे और दो अंकों के साथ पाकिस्तान चौथे स्थान पर रही। तीन मैचों में एक पॉइंट के साथ आयरलैंड पांचवें पायदान पर है।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें