टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप ए के सभी मैच खेले जा चुके हैं। गुरुवार को टूर्नामेंट के पांचवें दिन गिलॉन्ग में श्रीलंका की भिड़ंत नीदरलैंड और यूएई की भिड़ंत नामीबिया से हुई। इन दोनों मुकाबलों के बाद सुपर-12 ग्रुप में चार में से दो स्थान भरें जा चुके हैं। बाकी के दो स्थानों का फैसला शुक्रवार को होने वाले ग्रुप बी के मुकाबलों से होगा।
श्रीलंका ने नीदरलैंड को 16 रनों से हराया
टूर्नामेंट के 9वें मैच में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 16 रनों से मात दी। श्रीलंका की इस जीत के हीरो कुसल मेंडिस रहे, जिन्होंने 44 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन बनाए थे। जवाब में नीदरलैंड 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना पाया। सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडाउड की 71 रनों की पारी बेकार गई।
ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022: यूएई के बड़े उलटफेर से सुपर-12 में पहुंची नीदरलैंड, 7 रन से हारकर नामीबिया बाहर
दूसरे मैच में यूएई ने किया पलटवार
दिन का दूसरा मैच यूएई और नामीबिया के बीच खेला गया। यूएई ने बड़ा पलटवार करते हुए नामीबिया को 7 रनों से पराजित कर दिया। यूएई ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जहां मुहम्मद वसीम ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी की खेली थी। लेकिन नामीबिया लक्ष्य से 7 रन दूर रह गया। उन्होंने 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाए।
एक नजर में देखें ताजा पॉइंट्स टेबल
ग्रुप ए के मुकाबले खत्म होते ही श्रीलंका और नीदरलैंड ने सुपर-12 में जगह बना ली है। श्रीलंका ने 3 में से 2 मैच जीतकर 4 पॉइंट्स के साथ पहला स्थान हासिल किया। जबकि 4 अंक लेकर नीदरलैंड दूसरे नंबर पर रहा। एक-एक मैच जीतकर नामीबिया ने तीसरा और यूएई ने चौथा स्थान अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें | ये हैं टी20 वर्ल्ड कप की सबसे तेज 5 फिफ्टी, 15 साल से कोई नहीं तोड़ पाया नंबर 1 खिलाड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड