Search
Close this search box.

भारत की जीत के साथ लीग राउंड खत्म, देखें सुपर 12 के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज

Top 10 Batsmen with most runs in Super 12 T20 World Cup 2021
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 सुपर 12 के टॉप-10 बल्लेबाज

भारत ने नामीबिया के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का आखिरी मैच 9 विकेट से जीत लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 132 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 15.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर 133 रनों का टारगेट पूरा कर लिया। भारत की जीत में रोहित शर्मा (56) और लोकेश राहुल (54 नाबाद) ने अर्धशतक लगाए। वहीं रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने 3-3 विकेट लिए।

सुपर 12 में सबसे रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

लीग राउन्ड की समाप्ति के बाद सुपर 12 में 264 रन के साथ पाकिस्तान के बाबर आजम नंबर 1 पर हैं। 5 मैचों में उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले। टूर्नामेंट का एकमात्र शतक लगाने वाले जोस बटलर 240 रनों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में 101 रनों का शतक लगाया था। श्रीलंका के चरिथ असलंका ने 5 मैचों में 225 रन बनाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान चौथे नंबर पर नजर आ रहे हैं। उन्होंने 5 मैचों में 214 रन अपने नाम किए।

नामीबिया के खिलाफ 54 रनों की पारी खेल भारत के ओपनिंग बैट्समेन लोकेश राहुल ने पांचवें पायदान पर कब्जा किया। उन्होंने टूर्नामेंट का लगातार तीसरा अर्धशतक लगाते हुए 5 मैचों में 194 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर छठे स्थान पर रहे, जिनके बल्ले से 5 मैचों में 187 रन निकले। 177 रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के वेन डर ड्यूसन ने सातवें पायदान पर कब्जा किया।

आठवां स्थान न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम रहा, जिन्होंने 176 रन बनाए। 56 रनों की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा ने 174 रनों के साथ नौवां और अफगानिस्तान के नजीबउल्लाह जादरान ने 172 रनों के साथ दसवां स्थान हासिल किया।

सुपर 12 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज

Top 10 Bowlers with most runs in Super 12 T20 World Cup 2021
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 सुपर 12 के टॉप-10 गेंदबाज

न्यूज़ीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के एडम जैंपा 11-11 विकेट के साथ संयुक्त रूप से सुपर 12 के नंबर 1 गेंदबाज बने। 10 विकेट लेने वाले श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा ने तीसरा स्थान अपने नाम किया। इसके बाद चौथे पायदान पर मौजूद साउथ अफ्रीका के एनरिच नोरजे और ड्वेन प्रेटोरियस ने 9-9 विकेट साझा किया।

आगे लिस्ट में शामिल हैरिस रौफ, जोश हेजलवुड, कगिसो रबाडा, आदिल रशीद, राशिद खान, तबरेज शामसी और ईश सोढ़ी ने 8-8 विकेट हासिल किए।