भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 16वें मुकाबले का टॉस हो गया है। टॉस पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जीता और क्षेत्ररक्षण चुनते हुए भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
5 साल बाद भारत और पाकिस्तान आमने-सामने
आज जब भारत और पाकिस्तान मैदान पर उतरेंगे, तब करीब 5 साल के लंबे अंतराल के बाद दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इसके पहले दोनों टीमों ने टी-20 विश्व कप 2016 में एक दूसरे के खिलाफ कोई टी-20 मैच खेला था। कोलकाता में खेले गए उस महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था।
पाकिस्तान को भारत के खिलाफ पहली जीत की तलाश
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ये छठी भिड़ंत है। इसके पहले दोनों देशों के बीच खेले गए पांचों मुकाबले टीम इंडिया के खाते में आए। 2007 के विश्व कप में एक मैच टाई रहा था, जिसे भारत ने bowl-out से जीता था। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी भारत ने पाकिस्तान को हराकर टी-20 का पहला विश्व कप जीता था।
प्लेइंग इलेवन
बता दें कि भारत के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को 4 साल बाद भारत की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया। लेकिन उनको प्लेइंग 11 में जगह पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। बता दें कि उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच जुलाई 2017 को वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला था।
बाहर होने वाले खिलाड़ियों में ईशान किशन, आर अश्विन, शार्दूल ठाकुर और राहुल चाहर शामिल हैं।
भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हैरिस रौफ, शाहीन अफरीदी