Super 8 Points Table: BAN पर जीत के साथ पॉइंट टेबल में नंबर 1 ऑस्ट्रेलिया, दूसरे नंबर पर खिसका भारत

Manoj Kumar

June 21, 2024

T20 WC 2024, Points Table Super 8: ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच सुपर-8 स्टेज का चौथा मैच एंटिगा में खेला गया। कंगारू टीम ने डकवर्थ लुईस स्टर्न नियम (DLS) से मुकाबला 28 रन से जीत लिया। बांग्लादेश पर इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 के पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गया है।

इसके पहले अफगानिस्तान को 47 रन से हराकर भारत पहले पायदान पर काबिज हुआ था। एक-एक जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ही टीमों के दो-दो अंक हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया (2.471) ने बेहतर नेट रन रेट के चलते पहले पायदान पर जगह बना ली है। बता दें कि हर टीम को तीन-तीन मैच खेलने हैं। ऐसे में एक भी मैच गंवाने की स्थिति में नेट रन रेट सेमीफाइनल के लिहाज से बड़ी भूमिका निभा सकता है।

अपने-अपने मैच हारने के बाद अफगानिस्तान तीसरे और बांग्लादेश चौथे स्थान पर है। ग्रुप-1 में चारों टीमों के एक-एक मैच खेलने के बाद पॉइंट्स टेबल की ताजा स्थिति इस प्रकार है-

टी20 वर्ल्ड कप 2024: ग्रुप-1, सुपर-8 पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतेहारेपॉइंट्सNRR
1. ऑस्ट्रेलिया1102+2.471
2. भारत1102+2.350
3. अफगानिस्तान1010-2.350
4. बांग्लादेश1010-2.471

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच का हाल

टॉस हारने के बाद बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन बनाए थे। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 41 और तौहीद हृदोय ने 40 रनों की पारी खेली। पैट कमिन्स ने तीन और एडम जैम्पा ने दो विकेट अपने नाम किए।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवर में दो विकेट पर 100 रन बना लिए थे। तभी बारिश ने धावा बोल दिया और मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया। इस समय तक DLS प्रणाली के तहत ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश से 28 रन से आगे था। नतीजतन कंगारू टीम को 28 रन से विजेता घोषित कर दिया गया। ओपनर डेविड वॉर्नर ने 35 बॉल का सामना करते हुए 53 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। ट्रेविस हेड ने 31 रन बनाए। रिशाद हुसैन ने दो विकेट अपने नाम गए।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।