HomeNew Zealand vs AustraliaT20: ओवर खत्म होने के कारण 99 पर नॉट आउट रह गए...

T20: ओवर खत्म होने के कारण 99 पर नॉट आउट रह गए कॉनवे, देखें 99 पर नॉट आउट लौटने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड दौरे पर पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च की मेजबानी में खेला गया। जहां न्यूजीलैंड ने मेहमानों का स्वागत 53 रनों की जीत के साथ किया। बता दें कि कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट 184 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसमें डेवोन कॉनवे ने 99 रन बनाए थे। पर ओवर खत्म होने के चलते वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाने से महज एक रन से चूक गए।

- Advertisement -

99 पर नॉट आउट रहने वाले खिलाड़ी

T20 me 99 run par not out rahne wale khiladi
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 99 पर नॉट आउट रहने वाले बल्लेबाज

ल्यूक राइट, 2012- सबसे पहले साल 2012 में इंग्लैंड के ल्यूक राइट को 99 रन बनाकर नाबाद लौटना पड़ा था। अफगानिस्तान के खिलाफ उस मैच में राइट को शतक पूरा करने के लिए 3 रनों की जरूरत थी। लेकिन दावलत जादरान की अंतिम गेंद पर वे केवल 2 रन बनाने में सफल रहे। नतीजतन वे 99 पर नाबाद रह गए।

मोहम्मद हफीज, 2020- लिस्ट में शामिल पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज अंतिम गेंद पर छक्का लगाने के बावजूद 99 रनों पर नॉट आउट रह गए थे। दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ 2020 में टी-20 मुकाबले के दौरान मोहम्मद हफीज 82 रन बनाकर खेल रहे थे। अंतिम ओवर में उनको सैकड़ा जमाने के लिए 18 रन चाहिए थे। काइल जेमिसन की पहली गेंद पर उन्होंने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर वे वापस स्ट्राइक पर आए पर कोई रन नहीं बना सके।

इसके बाद मोहम्मद हफीज ने चौथी गेंद पर छक्का, पांचवीं गेंद पर चौका और फिर छठी गेंद पर छक्का लगाया। इस तरह उन्होंने अंतिम ओवर से 17 रन निकाले और शतक लगाने से महज एक रन से चूक गए।

- Advertisement -

डेविड मलान, 2020- इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान का मामला थोड़ा अलग है। 2020 में इंग्लैंड के साउथ अफ्रीका दौरे का तीसरा टी-20 मुकाबला केपटाउन में खेला गया था। उस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे। इस लक्ष्य के जवाब में डेविड मलान ने 99 रनों की नॉट आउट पारी खेली थी।

अंतिम ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए एक रन की दरकार थी। जबकि 99 रनों पर खेल रहे मलान को शतक पूरा करने के लिए 2 रन चाहिए थे। लेकिन वे एक रन ही बना सके और इंग्लैंड ने मैच 9 विकेट से जीत लिया। जबकि डेविड मलान को 99 रन पर वापस लौटना पड़ा।

डेवोन कॉनवे, 2021- न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 99 के निजी स्कोर पर नॉट रहने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट 184 रन बनाए थे। केन रिचर्ड्सन के अंतिम ओवर में कॉनवे 12 रन ही निकाल पाए। जबकि उनको शतक लगाने के लिए 13 रन की जरूरत थी। नतीजा हुआ कि कॉनवे 99 रन पर नॉट आउट रह गए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर