Search
Close this search box.

IND vs ENG: T20 में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बने सूर्यकुमार यादव, देखें पूरी लिस्ट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs ENG: T20 में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बने सूर्यकुमार यादव, देखें पूरी लिस्ट
IND vs ENG: T20 में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बने सूर्यकुमार यादव, देखें पूरी लिस्ट

टीम इंडिया ने इंग्लैंड खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। पहला और दूसरा टी20 क्रमशः 50 और 49 रनों से जीतने के बाद भारत तीसरा मैच 17 रनों से हार गया। तीसरे मैच की बात करे तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 215 रनों का विराट स्कोर खड़ा किया था।

जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 198 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 55 गेंदों में 117 रनों का शतक लगाया। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 6 छक्के लगाए। सूर्यकुमार के इस धमाकेदार शतक के बावजूद टीम इंडिया तीसरा मुकाबला 17 रन से हार गई।

सूर्यकुमार यादव टी20 में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय

इंग्लैंड के खिलाफ 117 रनों की पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं। उन्होंने 19 मैचों की 17 पारियों में एक शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 537 रन बना लिए हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने का कारनामा रोहित शर्मा ने किया है। 128 टी20 मैचों रोहित ने 4 बार 100 या उससे ज्यादा का स्कोर पार किया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 106 रन, श्रीलंका के खिलाफ 118 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 100 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 111 रनों का शतक लगाया था।

रोहित हिटमैन के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय केएल राहुल हैं। 2016 में राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 110 और 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 101 रनों का शतक जड़ा था। राहुल 56 टी20आई में 2 शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 1831 रन बना चुके हैं।

बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना 78 टी20 में 1605 रनों के अलावा एक शतक और 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। रैना ने 2010 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 60 बॉल में 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

टी20 में शतक लगाने वाले भारतीयों में दीपक हुड्डा चौथे खिलाड़ी हैं। हुड्डा ने जून 2022 में आयरलैंड के खिलाफ 57 गेंदों में 104 रनों का शतक जड़ा था।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें