IND vs ENG: भारत की जीत में स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, नाम किए 4 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

IND vs ENG: भारत की जीत में स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, नाम किए 4 ऐतिहासिक रिकॉर्ड
IND vs ENG: भारत की जीत में स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, नाम किए 4 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games) के पहले सेमीफाइनल में भारतीय विमेंस (India Women) टीम ने इंग्लैंड विमेंस (England Women) को 4 रनों से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 गंवाने के बाद 164 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। उनके लिए कप्तान नैटली सीवर (Natalie Sciver) ने सबसे अधिक 41 रन बनाए।

भारत की ओर से स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ दी। नैटली सीवर का शिकार बनने के पहले उन्होंने 8 चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों की बलबूते 32 बॉल में 61 रन की पारी खेली। उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय जीवन का ये 16वां अर्धशतक है। इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत स्मृति मंधाना ने 4 ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने खाते में जोड़ लिए।

66 रनों की पारी से स्मृति मंधाना ने तोड़े 4 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना ने सोफी एकलेस्टन गेंद पर चौका जड़कर 23 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। इसी के साथ मंधाना टी20 इंटरनेशनल के नॉकआउट मैच में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इसके पहले ये वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग के पास था, जिन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 27 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी।

भारत के लिए महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में मंधाना ने खुद का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस मैच में 23 बॉल में फिफ्टी लगाने के पहले वे 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 गेंद और 2018 में इंग्लैंड के विरुद्ध 25 गेंदों में अर्धशतक लगाने का कमाल दिखा चुकीं हैं।

टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना भारत के लिए सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 14 मैचों में 5 बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है। उनका हाई स्कोर 76 रनों का रहा। इसके बाद मिताली राज ने 2 पचास प्लस का स्कोर बनाया है।

स्मृति मंधाना टी20 इंटरनेशनल के पावरप्ले में अर्धशतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने भारतीय पारी के 5.1 ओवर में अपनी फिफ्टी पूरी की।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment