HomeICC RankingsICC Rankings: वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज बने शुभमन गिल, बाबर आजम...

ICC Rankings: वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज बने शुभमन गिल, बाबर आजम से छीनी नंबर 1 की गद्दी

Shubman Gill number 1 ODI batter: शुभमन गिल आईसीसी वनडे वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 की रैंकिंग हासिल की।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने के पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान अपने नाम किया। आईसीसी वनडे रैंकिंग के इतिहास में ये दूसरा मौका है जब शुभमन गिल ने नंबर 1 की रैंकिंग हासिल की है।

इंग्लैंड के खिलाफ मचाई थी तबाही

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन गिल का बल्ला जमकर चला था। अहमदाबाद में हुए तीसरे मैच में शुभमन गिल ने 112 रनों का शतक जड़ा था। इसके पहले दोनों मैचों में उनके बल्ले से बैक टू बैक अर्धशतक निकले थे। गिल ने नागपुर में पहले मैच में 87 और फिर कटक में आयोजित दूसरे मैच में 60 रनों की पारी खेली थी। सीरीज के तीन मैचों में शुभमन ने 86.33 की औसत से 259 रन बटोरे थे। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने वनडे में नंबर वन बल्लेबाज का ताज अपने सिर पर सजाया।

- Advertisement -

टॉप-10 में भारत के 4 बल्लेबाज

796 की रेटिंग के साथ शुभमन गिल के पहले पायदान पर पर कदम रखते ही बाबर आजम दूसरे पायदान पर फिसल गए हैं। उनके 773 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वह गिल से 23 अंक पीछे हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 119 रनों का शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 761 पॉइंट्स लेकर लिस्ट में तीसरे नंबर पर बने हुए हैं।

बता दें आईसीसी वनडे रैंकिंग की टॉप-10 लिस्ट में भारत के चार बल्लेबाजों ने जगह बनाई है। गिल और रोहित के अलावा विराट कोहली 727 अंकों के साथ छठवें पायदान पर विराजमान हैं। जबकि श्रेयस अय्यर ने नौवां स्थान अपने नाम किए। उनके खाते में 679 रेटिंग पॉइंट्स हैं।

गेंदबाजों की बात करें तो राशिद खान को पीछे छोड़ते हुए श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा (680) वनडे के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। एक स्थान के नुकसान बाद राशिद 669 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 300 की रेटिंग के साथ वनडे के नंबर वन ऑलराउंडर बने हुए हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।