भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पहले वनडे में कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) शतक लगाने से चूक गए। जब वे 97 रन पर खेल रहे थे, तब बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोदी ने उनको आउट कर दिया। इसी के साथ धवन 18वां वनडे शतक पूरा करने से 3 रन दूर रहे गए। 97 रनों की ये पारी उनके वनडे करियर की 36वीं अर्धशतकीय पारी साबित हुई। आउट होने के पहले उन्होंने 99 बॉल पर 10 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 97 रन बनाए। इस पारी के साथ ही धवन अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गए।
अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल हुए शिखर धवन
97 रन पर आउट होते ही शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम एक अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गया है। वे अपने वनडे करियर में छठवीं बार नाइंटीज में आउट हुए। इसी के साथ धवन सबसे ज्यादा बार 90s में आउट होने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। सबसे अधिक नर्वस नाइंटीज (Nervous Nineties) का शिकार होने वाले खिलाड़ियों की इस अनचाही लिस्ट में उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को पीछे छोड़ दिया है। कोहली और सहवाग ने 5 दफा नाइंटीज में अपना विकेट खोया है।
इस मैच के पहले तक धवन सूची में कोहली और सहवाग के साथ तीसरा स्थान साझा कर रहे थे। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक से चूकने के बाद वे सौरव गांगुली के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस मैच में 97 रन के अलावा धवन 98, 96, 91, 94 और 95 रन की पारी खेलने के बाद शतक लगाने से चूके थे।
वनडे में सबसे ज्यादा नाइंटीज में आउट होने वाले भारतीय
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा नाइंटीज में अपना विकेट गंवाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं। 463 मैचों में 18426 रन बनाने वाले सचिन 17 बार नब्बे के फेर में फंसे हैं। इसके बाद शिखर धवन और सौरव गांगुली 6 बार नाइंटीज में आउट हुए। वहीं विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग 5 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार बने।
सचिन तेंदुलकर- 17
शिखर धवन- 6
सौरव गांगुली- 6
विराट कोहली- 5
वीरेंद्र सहवाग- 5