HomeIND vs WI, 2019वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम में बदलाव, ये धुरंधर शामिल

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम में बदलाव, ये धुरंधर शामिल

Shikhar Dhawan ruled out of West Indies T20I series
Photo Source: Twitter

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 दिसंबर से शुरू हो रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज में ओपनिंग बल्लेबाजी शिखर धवन बाहर हो गए हैं। धवन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को शामिल कर लिया गया है। शिखर धवन सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ अपना बायां घुटना चोटिल करवा बैठे थे। जिसके बाद उन्हें टांके लगवाने पड़े थे।

- Advertisement -

हालांकि शिखर धवन ने ट्विटर में एक पोस्ट करते हुए बताया कि वे चार से पांच दिनों में ठीक हो कर वापसी कर लेंगे। पर ऐसा नहीं हो सका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए।

संजू सैमसन ने धवन को किया रिप्लेस

चोट की वजह से बाहर होने के बाद शिखर धवन के स्थान पर संजू सैमसन को 15 सदस्यीय टी-20 टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी शामिल किए गए थे। लेकिन उन्हें पूरी सीरीज में बाहर बैठना पड़ा था। संजू सैमसन ने अभी तक एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। ये मैच उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2015 में हरारे में खेला था।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में 6 दिसंबर को खेला जाएगा। जबकि दूसरा टी-20 मुकाबला 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम और तीसरा टी-20 मुकाबला 11 दिसंबर को मुंबई में शुरू होगा।

- Advertisement -

15 सदस्यीय टी-20 टीम

रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर