Search
Close this search box.

CSK vs PBKS: शिखर धवन ने रचा नया इतिहास, 15 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा, देखें रिकॉर्ड की टॉप-10 लिस्ट

Shikhar Dhawan 6000 Runs in IPL History
आईपीएल में शिखर धवन ने 6000 रन पूरे कर लिए हैं। (Photo-IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 38वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पंजाब की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कप्तान मयंक अग्रवाल और बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। शिखर धवन ने अपनी पारी का दूसरा रन बनाते ही आईपीएल में नया इतिहास रच दिया।

शिखर धवन ने रचा इतिहास

पंजाब किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने आईपीएल में 6000 रन पूरे कर लिए हैं। उनको इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए महज 2 रन की जरूरत थी। उन्होंने बड़ी आसानी से 2 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। IPL के 15 साल के इतिहास में विराट कोहली के बाद शिखर धवन ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 6000 रन पूरे करने का कारनामा किया है। अब धवन ने 202 मैचों की 199 पारियों में 34.65 के औसत और 126.75 के स्ट्राइक रेट से 6000 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक के अलावा 45 रन अर्धशतक लगाए।

विराट कोहली के पास ऑलटाइम ऑरेंज कैप

CSK vs PBKS: शिखर धवन ने रचा नया इतिहास, 15 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा, देखें रिकॉर्ड की टॉप-10 लिस्ट
आईपीएल में शिखर धवन 6000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं

आईपीएल की ऑलटाइम ऑरेंज कैप विराट कोहली के सिर सजी है। 215 मैचों की 207 इनिंग में 6402 रनों के साथ कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस मैच के पहले तक वे IPL में 6000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज थे। अब इस लिस्ट में दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन का नाम भी जुड़ गया है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा विराजमान हैं। रोहित के नाम 221 मैचों में 5764 आईपीएल रन दर्ज है।

इसके बाद डेविड वॉर्नर का नाम आता है, जिन्होंने इस लीग में 5668 रन अपने नाम किए। वहीं, इस सीजन में अनसोल्ड रहने वाले बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पांचवें पायदान पर आते हैं। उन्होंने 205 मैचों की 200 इनिंग में 5528 रन बनाए हैं।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो