Search
Close this search box.

देखें एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, जानिए रोहित और कोहली का स्थान

देखें एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, जानिए रोहित और कोहली का स्थान
देखें एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, जानिए रोहित और कोहली का स्थान

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए उलटी गिनतियां शुरू हो गई है। 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) दुबई में टूर्नामेंट का आगाज करेंगे। इसके अगले ही दिन भारत और पाकिस्तान (Team India vs Pakistan) के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा। गौरतलब हो कि ये एशिया कप का 15वां सीजन है, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा है।

इसके पहले 13 सीजन वनडे और एक सीजन टी20 प्रारूप में खेला गया है। एशिया कप के इन 14 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-10 लिस्ट पर आइए एक नजर डालते हैं।

एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में 4 भारतीय

श्रीलंका के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) 25 मैचों में 53.04 की औसत से 1220 रन बनाकर एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 3 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। इसके बाद उनके हमवतन कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) दूसरे पायदान पर हैं। संगाकारा ने 24 मैचों में 4 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से 1075 रन अपने नाम किए हैं।

23 मुकाबलों में 2 शतक व 7 फिफ्टी के दम पर 971 रन बनाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सूची में तीसरे नंबर पर हैं। सचिन ने 1995 में श्रीलंका के विरुद्ध 112 और 2012 में बांग्लादेश के विरुद्ध 114 रन की शतकीय पारी खेली थी। 21 मैचों में 907 रनों के साथ पाकिस्तान के शोएब मलिक (Shoaib Malik) चौथे नंबर पर रहे। उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले।

नंबर 5 पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम अंकित है। रोहित ने एशिया कप में 6 सीजन के दौरान 27 मैचों में 42.04 की औसत से 883 रन बनाए हैं। हिटमैन ने साल 2018 में पाकिस्तान के विरुद्ध 111 रनों का नाबाद शतक लगाया था। इसके अलावा उनके नाम 7 अर्धशतक दर्ज हैं।

रोहित के ठीक नीचे छठे पायदान पर रनमशीन विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूद हैं। कोहली ने 2010 से 2016 तक एशिया कप के केवल 4 संस्करण खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 16 मैचों में 3 शतक (108, 183, 136) और 2 अर्धशतक लगाते हुए 766 रन बनाए हैं। बता दें कि 183 रन कोहली के वनडे जीवन की सबसे बड़ी पारी है।

741 रनों के साथ नंबर 7 पर श्रीलंका के अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) मौजूद हैं। इसके बाद बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने 739 रन बनाए हैं। लिस्ट में एमएस धोनी (MS Dhoni) चौथे भारतीय हैं। धोनी ने 24 मैचों में 1 शतक (109) और 3 अर्धशतक की बदौलत 690 रन बनाए हैं। श्रीलंका के महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) 674 रनों के साथ एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले दसवें खिलाड़ी हैं।

टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट पर एक नजर

सनथ जयसूर्या (25 मैच)- 1220 रन

कुमार संगाकारा (24)- 1075

सचिन तेंदुलकर (23)- 971

शोएब मलिक (21)- 907

रोहित शर्मा (27)- 883

विराट कोहली (16)- 766

अर्जुन रणतुंगा (19)- 741

मुशफिकुर रहीम (26)- 739

एमएस धोनी (24)- 690

महेला जयवर्धने (28)- 674

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो