भारत और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 18 अगस्त से हरारे में शुरू हो रही है। ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग (World Cup Super League) का हिस्सा होगी। इसके अलावा पाकिस्तान (Pakistan) की टीम भी नीदरलैंड (Netherlands) के खिलाफ 16 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। ये सीरीज भी वर्ल्ड कप सुपर लीग के अंतर्गत खेली जाएगी। ऐसे में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच वर्ल्ड कप सुपर लीग में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने की पूरी उम्मीद है।
वर्ल्ड कप सुपर लीग में भारत के पास बड़ी बढ़त का मौका
वर्ल्ड कप सुपर लीग के पॉइंट्स टेबल के अनुसार फिलहाल टीम इंडिया 12 मैचों में 8 जीत और 4 हार के बाद 79 पॉइंट्स के साथ सातवें पायदान पर है। अब उनका मुकाबला जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के साथ है। ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास इस सीरीज से 30 अंक हासिल करने का बेहतरीन अवसर है। अगर भारत तीनों मैच जीत लेता है, तब उनके खाते में 109 अंक हो जाएंगे और वे तीसरे नंबर पर मौजूद अफगानिस्तान (100 अंक) को पछाड़ देंगे।
वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम 15 वनडे में 9 जीत की बदौलत 90 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है। उनका मुकाबला भी कमजोर नीदरलैंड के साथ है। इस स्थिति में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के खाते में भी 30 अंक जुड़ने लगभग पक्के हैं। अगर ऐसा होता है, तब पाकिस्तान के पास 120 अंक हो जाएंगे। चूंकि बांग्लादेश 120 अंक लेकर दूसरे पायदान पर काबिज है, ऐसे में नेट रन रेट तय करेगा कि पाकिस्तान को दूसरा स्थान मिलेगा या तीसरा।
वहीं टीम इंडिया की स्थिति भी पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच वनडे सीरीज के नतीजों पर निर्भर करेगी। अगर सीरीज 2-1 से नीदरलैंड के पक्ष में जाती है, तब भारत के पास वर्ल्ड कप सुपर लीग में पाकिस्तान को पछाड़ने का मौका होगा।
वर्ल्ड कप सुपर लीग के पॉइंट्स टेबल पर एक नजर
इंग्लैंड की टीम 125 पॉइंट्स के साथ वर्ल्ड कप सुपर लीग में पहले पायदान पर कायम है। वहीं 120 अंकों वाली बांग्लादेश दूसरे और 100 अंकों वाली अफगानिस्तान तीसरे नंबर पर है। इसके बाद न्यूजीलैंड (90 अंक) चौथे, पाकिस्तान (90) पांचवें, वेस्टइंडीज (80) छठवें और भारत (79) सातवें पायदान पर विराजमान है। बता दें कि भारतीय टीम के खाते में से एक अंक पेनल्टी ओवर का काटा गया है।