HomeIndia vs South AfricaIND vs SA 4th T20I: सैमसन-तिलक के बल्ले से बरसे रिकॉर्ड, एक...

IND vs SA 4th T20I: सैमसन-तिलक के बल्ले से बरसे रिकॉर्ड, एक ही मैच में 2 शतक जड़कर रचा नया इतिहास

IND vs SA 4th T20I Stats and Record: संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में शतक जड़ते हुए रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी।

जोहांसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में भारत की तरफ से एक नहीं बल्कि दो शतक देखने को मिले। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने जहां 56 बॉल पर 109 रनों का शतक लगाया। वहीं तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 47 गेंदों में 120 नाबाद रनों की पारी खेली।

- Advertisement -

इस शानदार पारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे मैच में 135 रन से हराकर सीरीज भी 3-1 से जीत ली है। भारत ने मेजबानों को 283 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन साउथ अफ्रीकन टीम 18.2 ओवर में 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शतक जड़ते हुए रिकॉर्ड्स का ढेर लगा दिया।

संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने की रिकॉर्ड की बारिश

संजू सैमसन एक कैलेंडर वर्ष में तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सैमसन ने साल 2024 में तीन शतक लगाए। उन्होंने रोहित शर्मा, कॉलिन मुनरो समेत कई खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ दिए, जिन्होंने एक साल में दो-दो शतक लगाए थे।

संजू सैमसन (109*) और तिलक वर्मा (120*) फुल मेम्बर टीमों के बीच मैच की एक पारी में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

- Advertisement -

तिलक वर्मा (120 नाबाद) विदेश में सबसे बड़ी टी20I पारी खेलने वाले भारत के नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने साल 2022 में इंग्लैंड के विरुद्ध नॉटिंघम में 55 गेंदों में 117 रन बनाए थे।

एक टी20आई पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में तिलक वर्मा ने रोहित शर्मा और संजू सैमसन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। तीनों ही खिलाड़ियों ने एक पारी में 10 छक्के लगाए हैं। रोहित ने 2017 में श्रीलंका और सैमसन ने इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में 10 छक्के लगाए थे।

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में लगातार दो पारियों में शतक लगाने का कमाल करने वाले तिलक वर्मा दूसरे भारतीय बन गए हैं। 120 रनों की इस नाबाद पारी के पहले उन्होंने सेंचुरियन में 107 रनों का शतक लगाया था। वहीं संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 111 और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में 107 रन बनाए थे।

संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 86 गेंदों में 210 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। ये साझेदारी किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भारतीय साझेदारी है।

सैमसन और तिलक की जोड़ी टी20I में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (210) करने वाली जोड़ी बन गई है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर