HomeNewsकोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी बढ़ाया हाथ, कोरोनावायरस से जंग...

कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी बढ़ाया हाथ, कोरोनावायरस से जंग में देंगे इतनी राशि

कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी बढ़ाया हाथ, कोरोनावायरस से जंग में देंगे इतनी राशि
कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी बढ़ाया हाथ, कोरोनावायरस से जंग में देंगे इतनी राशि

कोरोनावायरस की जंग में पूरा देश एकजुट होते दिख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गठित पीएम केयर्स फंड में सहयोग करने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों की लिस्ट में एक-एक के बाद कई नाम जुड़ते चले जा रहे हैं। हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इसमें सहयोग करने का वादा किया था।

- Advertisement -

इस सूची में अब रोहित शर्मा का नाम भी जुड़ गया है। भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कुल 80 लाख रुपये के योगदान का ऐलान किया है। उन्होंने 80 लाख रुपये की इस राशि को 4 विभागों में बांटा है। जिनमें पीएम केयर्स फंड में 45 लाख, मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख, फीडिंग इंडिया और स्ट्रे डॉग्स वेलफेयर में 5-5 लाख रुपये का योगदान है।

रोहित शर्मा ने ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से संदेश दिया कि “हमें देश को वापस अपने पैरों पर खड़े करने की जरूरत है और ये जिम्मेदारी हम पर है। मैंने 45 लाख पीएम केयर्स फंड, 25 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र), 5 लाख फीडिंग इंडिया और 5 लाख वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स को दान करने का फैसला किया है। आइए हम अपने नेताओं के साथ खड़े हो और उनका समर्थन करें।”

ये खिलाड़ी भी कर चुके हैं मदद

बता दे कि रोहित शर्मा से पहले विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी पीएम केयर्स फंड और मुख्य मंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में सहयोग देने का वादा किया है। हालांकि दोनों ने सहयोग राशि का खुलासा नहीं किया है। जबकि सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख, सुरेश रैना ने 52 लाख, अजिंक्य रहाणे ने 10 लाख रुपये का दान किया है। इसके अलावा भी अन्य पूर्व और मौजूदा क्रिकेट खिलाड़ी कोरोनावायरस के खिलाफ मदद का वादा कर चुके हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर