गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल 2025 का नौवां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में रोहित हिटमैन केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए। इस छोटी पारी के बवाजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
रोहित शर्मा के 600 चौके पूरे
आठ रनों की पारी के दौरान रोहित के बल्ले से दो चौके निकले। पहला चौक जड़ते ही रोहित शर्मा ने आईपीएल में 600 चौके भी पूरे कर लिए। रोहित आईपीएल इतिहास में 600 या उससे ज्यादा चौके लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 259 मैचों की 254 पारियों में 6636 रन बनाने के दौरान 601 चौके और 280 छक्के लगाए।
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले नंबर वन खिलाड़ी पंजाब किंग्स के शिखर धवन हैं। धवन ने 221 पारियों में 768 चौके लगाए। 246 पारियों में 711 चौकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के विराट कोहली लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद डेविड वॉर्नर का नंबर आता है, जिन्होंने 663 चौके अपने आईपीएल करियर में जड़े।
IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी
शिखर धवन- 768 चौके
विराट कोहली- 711 चौके
डेविड वॉर्नर- 663 चौके
रोहित शर्मा- 610 चौके
एक बार फिर जल्दी चल दिए रोहित शर्मा
रोहित ने आते ही मोहम्मद सिराज की दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका लगाया। लग रहा था जैसे आज रोहित बड़ी पारी खेलकर जाएंगे। तभी तीसरी गेंद पर सिराज ने बदला पूरा करते हुए हिटमैन को क्लीन बोल्ड कर दिया। आईपीएल में सिराज ने रोहित को पहली बार आउट किया है। रोहित चार गेंदों में 2 चौके की मदद से 8 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो हुए थे। तब खलील अहमद ने उनको आउट किया था।