भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 2ND T20) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 1 अगस्त को सेंट किट्स में खेला जाएगा। पिछला मैच 68 रनों से जीतने वाली टीम इंडिया दूसरा मैच भी अपने नाम करना चाहेगी। इसके अलावा पहले टी20 में 64 रनों की पारी खेलकर ढेरों रिकॉर्ड तोड़ने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास दूसरे टी20 में इतिहास रचने का मौका होगा। इसके लिए रोहित को कम से कम 44 रनों की पारी दूसरे मैच में खेलनी होगी।
44 रन बनाते ही रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इतिहास रचने से 44 रन दूर हैं। कैरेबियाई टीम के खिलाफ दूसरे मैच में अगर रोहित 44 रन बना देते हैं, तो वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16000 रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 407 मैचों में 43.47 की औसत से 15956 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 41 शतक और 86 अर्धशतक जमाए हैं। रोहित ने 129 मैचों के टी20I करियर में 3443 रन बना लिए हैं। जबकि 233 वनडे में वे 9376 रन बना चुके हैं। वहीं 45 टेस्ट मैचों में उनके नाम 3137 रन दर्ज हैं।
धोनी-कोहली के स्पेशल क्लब में शामिल होने का मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में 44 रन बनाने पर रोहित शर्मा 16 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले सातवें भारतीय बन जाएंगे। जबकि इस उपलब्धि को अपना बनाने वाले वे विश्व के 31वें खिलाड़ी होंगे। 16000 रन पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की इस स्पेशलिस्ट लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (34357) और विराट कोहली (23726) के अलावा राहुल द्रविड़ (24064), सौरव गांगुली (18433), एमएस धोनी (17092) और वीरेंद्र सहवाग (16892) सहित 6 नाम शुमार हैं।
पहले मैच में रोहित ने लगाई थी 64 रन की फिफ्टी
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के साथ हुए पहले टी20 में 27वां अर्धशतक जड़ते हुए 64 रनों की पारी खेली थी। उस पारी के दम पर वे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। तब रोहित (3443) ने न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल (3399) का रिकॉर्ड तोड़ा था। अब दूसरे में मैच 16 हजार रनों का आंकड़ा छूने के लिए उनसे ऐसी ही पारी की दरकार होगी।
ये भी पढ़ें- IND vs WI 2ND T20: जीत के बाद भी कैप्टन रोहित कर सकते हैं बड़ा बदलाव, दिख सकती है पुरानी ओपनिंग जोड़ी