Search
Close this search box.

जीत के बाद भी रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में कर सकते हैं बदलाव, इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता

जीत के बाद भी रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में कर सकते हैं बदलाव, इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता
रोहित शर्मा (Photo: BCCI)

मोहाली में आयोजित पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बल्ले और गेंद से जमकर कहर बरपाया। अब सीरीज का दूसरा मैच 12 मार्च दोपहर 2:00 बजे से बेंगलुरू में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी एक और सीरीज क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

प्लेइंग 11 में एक बदलाव कर सकते हैं रोहित शर्मा

पहले टेस्ट में भले ही टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीसरे ही दिन हरा दिया। इस धमाकेदार जीत के बावजूद दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। पहले टेस्ट में खिलाड़ियों की प्रदर्शन की बात करे तो जयंत यादव बल्ले के बाद गेंद से भी असफल रहे। पहली पारी में उन्होंने महज 2 रन बनाए। वहीं दोनों पारियों में भी वो बिना विकेट के खाली हाथ रहे।

ऐसे में श्रीलंका के साथ बेंगलुरू में होने वाले दूसरे टेस्ट से जयंत यादव (Jayant Yadav) को बाहर बैठना पड़ सकता है। उनकी जगह पर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की एंट्री हो सकती है।

एक साल बाद खेलते नजर आ सकते हैं कुलदीप यादव

श्रीलंका के विरुद्ध दूसरे टेस्ट में अगर कुलदीप यादव खेलते नजर आते हैं, तो एक साल बाद उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी होगी। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में फरवरी 2021 को खेला था। कुलदीप ने 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 26 विकेट लिए हैं। जहां उनके नाम 2 फाइव विकेट हॉल दर्ज हैं। साल 2018 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में 5/57 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़ें: भारत की जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को हुआ जबरदस्त फायदा

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो