Search
Close this search box.

IND vs ENG 1ST ODI: रोहित-धवन की जोड़ी ने रचा इतिहास, एक साथ बना डाले 2 महारिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs ENG 1ST ODI: रोहित-धवन की जोड़ी ने रचा इतिहास, एक साथ बना डाले 2 महारिकॉर्ड
IND vs ENG 1ST ODI: रोहित-धवन की जोड़ी ने रचा इतिहास, एक साथ बना डाले 2 महारिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन (Rohit Sharma and Shikhar Dhawan) की ओपनिंग जोड़ी ने खास मुकाम हासिल कर लिया है। बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम पूरी टीम 25.2 ओवर में 110 रनों पर धराशायी हो गई। जवाब में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 114 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को 10 विकेट से मैच जीता दिया। रोहित 73 और धवन 31 रन पर नाबाद रहे।

रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी बनाए 2 महारिकॉर्ड

इंग्लैंड के 111 रनों के मामूली लक्ष्य को पूरा करने उतरी रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने जैसे ही 6 रन बनाए एक बड़ा रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया। अब रोहित-धवन की जोड़ी वनडे इतिहास में 5000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली ओपनिंग जोड़ी बन गई है। इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाली ये चौथी जोड़ी है। अब तक इस कारनामे को केवल तीन जोड़ी ही हासिल कर पाई थी। अब रोहित और धवन की जोड़ी भी लिस्ट में शुमार गई है।

बता दें कि रोहित शर्मा और शिखर धवन 112 वनडे मैचों में भारतीय पारी की शुरुआत कर चुके हैं। इस दौरान दोनों खिलाड़ी मिलकर पहले विकेट के लिए 5108 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। दोनों के बीच सबसे बड़ी पार्टनरशिप 192 रनों की है। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 18 शतक और 16 अर्धशतक जमाए हैं। इसी के साथ वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने के मामले में रोहित-धवन तीसरे पायदान पर आ गए हैं।

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम हैं दोनों वर्ल्ड रिकॉर्ड

ओपनिंग साझेदारी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम पर है। दोनों दिग्गजों ने 136 वनडे में 6609 रन जोड़े हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की जोड़ी शामिल है। दोनों खिलाड़ियों ने 114 वनडे में ओपनिंग पार्टनरशिप करते हुए 5372 रन बनाए हैं। इसके बाद गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेंस मौजूद हैं, जिन्होंने 102 मैचों में 5150 रन बनाए थे। जबकि नंबर 4 पर रोहित और धवन की जोड़ी शामिल हो गई है।

इतना ही नहीं सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी सचिन-गांगुली के नाम पर दर्ज है। दोनों ने मिलकर 26 शतक साझेदारी में लगाए हैं।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें