आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाना है। बता दें कि लीग राउन्ड में खेले गए मुकाबले में RCB ने लखनऊ को 18 रनों से शिकस्त दी थी। ऐसे में आज केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG पिछली हार का हिसाब आज चुकता करते हुए फाइनल की रेस में एक कदम और तय करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर लखनऊ के विरुद्ध जीत के सिलसिले को कायम रखते हुए फाइनल में प्रवेश की उम्मीदों को बरकरार रखने मैदान में उतरेगी।
मैच की जानकारी
मैच: लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, एलिमिनेटर
तारीख: बुधवार, 25 मई 2022
समय : शाम 7:30 बजे से
स्थान: ईडन गार्डन्स, कोलकाता
हेड टु हेड रिकॉर्ड
आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला गया एकमात्र मुकाबला बेंगलोर ने 18 रनों से जीता था। RCB के 6 विकेट पर 181 रनों के जवाब में लखनऊ 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना पाई थी।
टॉस
हल्की बारिश के चलते टॉस में 55 मिनट की देरी हुई और टॉस शाम 7:00 बजे की 7:55 पर संभव हो पाया। मैच शुरू होने का समय रात 8:10 बजे तय किया गया है। टॉस लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने जीता और बेंगलोर को पहले बैटिंग के लिए बुलाया।
प्लेइंग XI पर एक नजर
लखनऊ सुपर जायंट्स
प्लेइंग XI: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), एवीन लुईस, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टॉइनिस, दुशमंता चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, आवेश खान
अंदर: क्रुणाल पांड्या, दुशमंता चमीरा
बाहर: कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
प्लेइंग XI: विराट कोहली, फैफ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
अंदर: हर्षल पटेल
बाहर: सिद्धार्थ कौल