रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का एलिमिनेटर मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 7:30 बजे से शुरू होना था। लेकिन टॉस होने के कुछ देर पहले ही बारिश ने धावा बोल दिया, जिसके चलते अभी टॉस नहीं हो सका है। फिलहाल पिच पर कवर्स डाले गए हैं, ताकि पिच और उसके आसपास के मैदान को कोई नुकसान ना हो।
लेकिन इन सब के बीच एक सवाल निरंतर मन में उठ रहा है। वो ये कि अगर बेंगलोर और लखनऊ के बीच एलिमिनेटर रद्द हो जाता है, तब किस टीम को क्वालिफायर-2 में जगह मिली है। इस सवाल के जवाब के लिए चलिए नजर डालते हैं मैच की प्लेइंग कंडीशंस पर।
RCB vs LSG IPL 2022 एलिमिनेटर की प्लेइंग कंडीशंस पर एक नजर
1. अगर मैच रात 9:40 तक शुरू होता है, तब एक भी ओवर कम किए हुए पूरा मैच खेला जा सकेगा।
2. अगर ज्यादा बारिश होती है तब 5-5 ओवर का मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसके लिए रात 11:56 बजे तक का इंतजार किया जा सकता है।
3. अगर 5-5 ओवर वाली दूसरी कंडीशन भी संभव नहीं हो पाती, तब रात 12:50 बजे तक सुपर ओवर कराया जा सकेगा।
4. बारिश में यदि ऊपर की तीनों संभावनाएं धुल जाती है और मैच रद्द कर दिया जाता है। तब पॉइंट्स टेबल में ऊंची रैंकिंग पर रहने वाली टीम को विजेता चुन लिया जाएगा। इस स्थिति में लखनऊ सुपर जायंट्स को क्वालिफायर-2 का टिकट मिल जाएगा और बेंगलोर घर लौट जाएगी।