Search
Close this search box.

IRE vs AFG 4TH T20: राशिद ने बल्ले के बाद गेंद से मचाया धमाल, 27 रन से जीता अफगानिस्तान, सीरीज 2-2 से बराबर

IRE vs AFG 4TH T20: राशिद ने बल्ले के बाद गेंद से मचाया धमाल, 27 रन से जीता अफगानिस्तान, सीरीज 2-2 से बराबर
IRE vs AFG 4TH T20: राशिद ने बल्ले के बाद गेंद से मचाया धमाल, 27 रन से जीता अफगानिस्तान, सीरीज 2-2 से बराबर

आयरलैंड और अफगानिस्तान (Ireland vs Afghanistan) के बीच चौथा टी20 बारिश के कारण 11 ओवर का खेलना पड़ा। अफगानिस्तान ने इस मैच को 27 रनों से जीतकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर दी। बता दें कि अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran) की तेजतर्रार फिफ्टी और फिर राशिद खान (Rashid Khan) की पावर हिटिंग के दम पर आयरलैंड के सामने जीत के लिए 133 रनों का टारगेट रखा था। लेकिन आयरिश टीम 11.0 ओवर में 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

105 रनों पर ढेर हुई आयरलैंड की पारी

अफगानिस्तान के 133 रनों के जवाब में आयरलैंड की टीम पूरे 11 ओवर खेलने के बाद 105 रन बनाकर सिमट गई। पिछले मैच में 58 रनों का नाबाद अर्धशतक जड़ने वाले जॉर्ज डॉकरेल इस बार भी सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 27 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की बदौलत 41 रनों की नॉटआउट इनिंग खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज पॉल स्टरलिंग ने 20 और कप्तान एंड्रू बालबर्नी ने 15 रन बनाए।

बता दें कि आयरलैंड को आखिरी 6 बॉल में 32 रन की जरूरत थी। लेकिन अंतिम ओवर लेकर आए मुजीब उर रहमान ने केवल 4 रन दिए और मुकाबला अफगानिस्तान ने 27 रनों से जीत लिया। मेहमान टीम के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फरीद अहमद ने 2 ओवर में 14 रन के बदले सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं राशिद खान और नवीन-उल-हक ने 2-2 विकेट हासिल किए। जबकि एक विकेट अजमतुउल्लाह ओमरजई को मिला।

नजीबुल्लाह की तूफानी फिफ्टी के बाद राशिद का धमाल

नजीबुल्लाह जादरान की 22 गेंदों में तूफानी फिफ्टी की बदौलत अफगानिस्तान ने निर्धारित 11 ओवर में 6 विकेट पर 132 रनों का तगड़ा स्कोर खड़ा किया। नजीबुल्लाह ने 4 चौके और 3 छक्के की मदद से टी20 अंतरराष्ट्रीय का आठवां अर्धशतक लगाया। इसके बाद राशिद खाने के बल्ले से बड़ा धमाल देखने को मिला। राशिद ने महज 10 गेंदों में 310 के स्ट्राइक रेट से 31 रन जड़ दिए। इस नाबाद पारी में उन्होंने 3 छक्के समेत एक चौका जड़ा। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज ने 24 रन बनाए।

आयरलैंड के लेग स्पिनर गेरथ डेलानी ने 3 ओवर में 33 रन खर्च कर सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। हालांकि वे सबसे महंगे गेंदबाज भी साबित हुए। जबकि मार्क एडेर, बैरी मैकार्थी और फिन हैंड को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा। ताबड़तोड़ 31 रन और 2 विकेट अपने नाम करने वाले राशिद खान प्लेयर ऑफ द मैच बने। अब सीरीज का निर्णायक मैच 17 अगस्त को बेलफास्ट में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम श्रृंखला भी जीत लेगी।

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो