HomeIndia vs South AfricaIND v SA: इतिहास रचने की दहलीज पर आर अश्विन, कपिल देव...

IND v SA: इतिहास रचने की दहलीज पर आर अश्विन, कपिल देव समेत एकसाथ खतरे में कई दिग्गजों के रिकॉर्ड

Most wickets for India in test Cricket
Most wickets for India in Test Cricket

घर पर न्यूजीलैंड को 1-0 से हराने के बाद अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर 3 टेस्ट मैच खेलने जा रही है। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। भले ही रोहित शर्मा के रूप में एक सुपरहिट खिलाड़ी के चोट के कारण बाहर होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। लेकिन टीम में कई ऐसे बड़े नाम अब भी मौजूद हैं, जिनके दम पर भारत साउथ अफ्रीका में पहली बार सीरीज जीतने का ख्वाब पूरा कर सकता है।

- Advertisement -

ऐसे ही खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे बड़ा नाम आर अश्विन का है। अश्विन ऐसे गेंदबाज हैं जो विषम परिस्थितियों में भी विकेट चटकाने की काबिलियत रखते है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि भारतीय पिच पर सफलता के झंडे लहराने के बाद अब अश्विन दक्षिण अफ्रीकी पिच पर भी अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को नचाते नजर आएंगे। अगर ऐसा होता है तब वे टेस्ट क्रिकेट में इतिहास भी रच देंगे।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली 8000 टेस्ट रन पूरे करने के करीब, खतरे में डिविलियर्स और हाशिम अमला का रिकॉर्ड

इतिहास रचने से 8 विकेट दूर रविचंद्रन अश्विन

टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने से रविचंद्रन अश्विन महज 8 विकेट की दूरी पर हैं। जी हां भारत के ये दिग्गज ऑफ स्पिनर 81 मैचों के टेस्ट करियर में 427 विकेट झटका चुका है। 81 टेस्ट के इस सफर में अश्विन ने 30 फाइव विकेट हॉल किए हैं। जबकि 59 रन के बदले 7 विकेट उनके टेस्ट जीवन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।

- Advertisement -

अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगर अश्विन 8 विकेट और झटकने में सफल रहे, तो वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे। तब अश्विन 435 विकेट के साथ भारतीयों की इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर आ जाएंगे। वहीं 131 टेस्ट में 434 विकेट अपने नाम लिखने वाले ऑलराउंडर कपिल देव तीसरे नंबर पर फिसल जाएंगे। फिलहाल 619 विकेट के साथ अनिल कुंबले सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय हैं।

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज की भारतीय लिस्ट, देखें रोहित-कोहली का स्थान

8 विकेट लेने पर अश्विन हाथों केवल कपिल देव का ही नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड के रिचर्ड हेडली (431 विकेट) और श्रीलंका के रंगना हेरथ (433) के रिकॉर्ड भी धारशायी हो जाएंगे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर