T20 वर्ल्ड कप 2024 प्राइज मनी का ऐलान, विजेता-उपविजेता ही नहीं बाकी टीमों पर भी होगी धनवर्षा

Manoj Kumar

June 29, 2024

T20 वर्ल्ड कप 2024 प्राइज मनी का ऐलान, विजेता-उपविजेता ही नहीं बाकी टीमों पर भी होगी धनवर्षा

T20 WC 2024 Prize Money: आईसीसी द्वारा घोषित T20 वर्ल्ड कप 2024 प्राइज मनी के हिसाब से इस बार विजेता और उपविजेता के अलावा एक मैच भी जीतने वाली टीम को कुछ ना कुछ राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी। बता दें कि इस विश्व कप के लिए कुल मिलाकर 93.7 करोड़ रुपये तय किए गए हैं, ये राशि 2022 में आवंटित राशि की दुगनी है। आइए फटाफट जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किस टीम को कितनी प्राइज मनी मिलने वाली है।

विजेता टीम को मिलेंगे 20.42 करोड़

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल 29 जून को बारबाडोस की मेजबानी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। जो भी टीम इस मैच को जीतकर विजेता बनेगी उसको 20.42 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। वहीं मैच हारने वाली टीम यानि उपविजेता टीम के खाते में 10.67 करोड़ रुपये आएंगे।

फाइनल खेलने वाली टीमों के अलावा सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीमों को 6.56 करोड़ दिए जाएंगे। सुपर-8 में प्रवेश पाने वाली नीचे की चार टीमों (जो सेमीफाइनल में नहीं पहुंची) को 3.18 करोड़ रुपये देने की घोषणा आईसीसी ने की है।

इन टीमों पर भी होगी पैसों की बारिश

टॉप की आठ के टीमों के अलावा बाकी 12 टीमों को भी प्राइज मनी दी जाएगी। ग्रुप स्टेज के दौरान तीसरे स्थान पर रहने वाली चारों टीमों को 2.06 करोड़ रुपये मिलेंगे। बाकी बची आठ टीमों को 1.87 करोड़ देने का ऐलान किया गया है। इतना ही नहीं हर एक मैच जीतने पर टीम को 26 लाख रुपये इनाम के तौर पर सौंपे जाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए 2024 प्राइज मनी (रुपये में)

विजेता टीम20.42 करोड़
उपविजेता10.67 करोड़
सेमीफाइनल हारने वाली टीम6.56 करोड़
सुपर-8 (चार टीम)3.18 करोड़
9 से 12 नंबर (ग्रुप स्टेज)2.06 करोड़
13 से 20 नंबर (ग्रुप स्टेज)1.87 करोड़
मैच जीतने वाली हर एक टीम26 लाख
Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।