HomeICC RankingsIND vs NZ: अगर आज का मैच हारा भारत, तो टी-20 रैंकिंग...

IND vs NZ: अगर आज का मैच हारा भारत, तो टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान निकल जाएगा आगे

IND vs NZ: अगर आज का मैच हारा भारत, तो टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान निकल जाएगा आगे
आईसीसी टी-20 रैंकिंग में टीमों का ताजा हाल

न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध टीम इंडिया ने जयपुर में पहला टी-20 मैच 5 विकेट से जीता। इस जीत के साथ ही उन्होंने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त भी अपने नाम कर ली। अब रांची में दूसरा टी-20 मुकाबला आज यानि शुक्रवार को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया ये मैच भी अपने नाम कर लेती है, तो टी-20 सीरीज भी उनके नाम हो जाएगी।

- Advertisement -

इसके विपरीत अगर भारतीय टीम कीवियों के खिलाफ दूसरा टी-20 हार जाती है, तब सीरीज ना केवल 1-1 से बराबर हो जाएगी, बल्कि आईसीसी टी-20 रैंकिंग में भी रोहित की टोली को करार झटका लगेगा। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत की हार-जीत का आईसीसी टी-20 रैंकिंग में क्या फर्क पड़ेगा, चलिए समझते हैं।

टी-20 रैंकिंग में टीमों का ताजा हाल

आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग के हिसाब से इंग्लैंड 278 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर बना हुआ है। जबकि भारत 264 की रेटिंग लिए दूसरे स्थान पर है। वहीं नंबर 3 पर पाकिस्तान 263 पॉइंट्स के साथ विराजमान है। जबकि न्यूज़ीलैंड 258 की रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है।

बता दें कि आज (19 नवंबर) भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच भी टी-20 मैच खेला जाना है। जिस तरह के फॉर्म में फिलहाल पाकिस्तान की टीम है उसे देखते हुए बांग्लादेश की जीत मुश्किल नजर आ रही है। ऐसे में बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान आईसीसी टी-20 रैंकिंग में भारत को पछाड़ दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगा। जबकि भारत नंबर 3 पर आ जाएगा।

- Advertisement -

अब अगर भारत दूसरे टी-20 में न्यूज़ीलैंड को हराने में सफल रहता है, तब वह टी-20 रैंकिंग में वापस दूसरा स्थान हासिल कर लेगा। जबकि आज का मुकाबला हारने की स्थिति में टीम इंडिया तीसरे पायदान पर बनी रहेगी और पाकिस्तान दूसरे नंबर पर कब्जा कर लेगा।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर