Search
Close this search box.

T20I RECORD: टी20 में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी

T20I RECORD: टी20 में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी
T20I RECORD: टी20 में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs south Africa) के बीच खत्म हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the series) रहे थे। उन्होंने 4 पारियों में 14.16 की औसत से 6 विकेट अपने नाम किए। वो टी20 इंटरनेशनल में दो या उससे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब पाने पहले भारतीय पेसर बने। चलिए एक नजर डालते हैं भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ियों पर।

T20I में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी

1. विराट कोहली

भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) हैं। टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के दिग्गज बल्लेबाज कोहली 97 टी20 इंटरनेशनल में 6 बार इस अवॉर्ड को अपना बना चुका है। इस मामले में उनके आसपास और कोई भारतीय नजर नहीं आता। विराट केवल भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा 97 मैचों में कोहली को 12 मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला है। इस दौरान उन्होंने 51.50 की शानदार औसत से 3296 रन भी अपने नाम किए हैं।

2. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले प्लेयर हैं। इतना ही नहीं इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रनों का रिकार्ड भी हिटमैन के नाम है। उन्होंने 125 मैचों में 4 शतक और 32.48 की औसत से 3313 रन बनाए हैं। इन 125 मैचों में वो 2 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं। जबकि 11 बार उनको प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया।

3. युजवेन्द्र चहल

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) किसी भी पिच पर विकेट निकालने में माहिर हैं। वे नियमित शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। इसी का नतीजा है कि टी20 में चहल भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड पाने वाले स्पिन गेंदबाज हैं। 59 टी20I में उन्होंने 2 बार ये अवॉर्ड जीता है। इस दौरान उन्होंने 4 दफा प्लेयर ऑफ द मैच भी हासिल किया। 74 विकेट के साथ चहल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

4. भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) दो या दो से ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले चौथे भारतीय हैं। 64 टी20 मुकाबलों में उनको दो बार इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है। वहीं 3 बार वो मैन ऑफ द मैच भी रहे हैं। 64 विकेट के साथ भुवनेश्वर भारत के तीसरे सबसे सफल टी20I गेंदबाज हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs IRE: हार्दिक पांड्या बनेंगे भारत के 9वें T20I कप्तान, देखें भारत के सभी 8 टी20 कप्तानों की लिस्ट