PAK vs BAN: दोहरे शतक के करीब थे मोहम्मद रिजवान, कप्तान ने कर दी पारी घोषित, देखें स्कोरकार्ड

Manoj Kumar

August 22, 2024

PAK vs BAN: दोहरे शतक के करीब थे मोहम्मद रिजवान, कप्तान ने कर दी पारी घोषित, देखें स्कोरकार्ड

PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पाकिस्तान ने 113 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए हैं।

एक वक्त पर पाकिस्तान की टीम 16 रन पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। तब सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने पांचवें विकेट के लिए 240 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान की वापसी करा दी। शकील ने टेस्ट जीवन का तीसरा शतक जड़ते हुए 141 रनों की पारी खेली।

वहीं दूसरी तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया। वे 239 गेंदों में 171 रन बनाकर नॉट आउट रहे। उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए। जब रिजवान अपने टेस्ट करियर के पहले दोहरे शतक से केवल 29 रन दूर थे, तब कप्तान शान मसूद ने पारी घोषित करने का ऐलान कर दिया। नतीजतन मोहम्मद रिजवान टेस्ट की पहली डबल सेंचुरी करने से चूक गए। और 171 रनों की पारी उनके टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी बन गई।

हो सकता है कि पहले दिन 49 का ओवर खेल धुलने और आगे बारिश की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए कैप्टन मसूद ने ये फैसला लिया हो। वैसे देखा जाए तो जिस तरह से मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी बैटिंग कर रहे थे, उस हिसाब से पाकिस्तान स्कोर में 80-100 रन और फटाफट जोड़ सकता था। अब अगर बांग्लादेश के बल्लेबाज जम जाते हैं, तो पाकिस्तान का ये फैसला खुद पर भारी पड़ सकता है।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।