HomeNewsPSL 2020: पीएसएल रद्द, शाहिद अफरीदी ने सुझाया कौन होना चाहिए पीएसएल...

PSL 2020: पीएसएल रद्द, शाहिद अफरीदी ने सुझाया कौन होना चाहिए पीएसएल ट्रॉफी का हकदार

PSL 2020: पीएसएल रद्द, शाहिद अफरीदी ने सुझाया कौन होना चाहिए पीएसएल ट्रॉफी का हकदार
Image credit: twitter

कोरोनावायरस का कहर थमने को तैयार नहीं है। हालांकि इस बीमारी के चलते पूरी दुनिया जरूर थम गई है। इसी का नतीजा हुआ कि कई बड़े-बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स भी स्थगित कर दिए गए। इसी राह पर चलते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सेमीफाइनल के ठीक पहले पाकिस्तान सुपर लीग टालने का बड़ा कदम उठाया।

- Advertisement -

बता दे कि आज मुल्तान सुल्तानस और पेशावर जालमी के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला जबकि कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना था। फाइनल मैच 18 मार्च को रखा गया था। कुछ दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट के शेष मैचों को बंद दरवाजे के पीछे कराने का फैसला लिया था। लेकिन विदेशी खिलाड़ियों के स्वदेश वापसी को देखते हुए अंततः पीएसएल को टाल दिया गया।

पीएसएल स्थगित होने के बाद शाहिद अफरीदी का सुझाव

पाकिस्तान सुपर लीग स्थगित होने के बाद शाहिद अफरीदी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “पीएसएल का अंत होते देखना दुखदपूर्ण है, लेकिन इससे जुड़े लोगों की स्वास्थ्य और सुरक्षा ज्यादा जरूरी है। विशेषतः वो लोग जो अपने घरों की वापस यात्रा कर रहे हैं। शायद ट्रॉफी के बारे में निर्णय पहले ही लिया जा सकता था। मेरे हिसाब से टेबल के शीर्ष पर मौजूद टीम (मुल्तान सुल्तानस) को ट्रॉफी थमा दी जानी चाहिए?”

मुल्तान सुल्तानस लीग टेबल के टॉप पर

पाकिस्तान सुपर लीग 2020 के पॉइंट्स टेबल के मुताबिक मुल्तान सुल्तानस 10 में से 6 मुकाबले जीतकर टॉप पर है। 6 जीत और 2 मैच रद्द होने के बाद उसके खाते में 14 अंक हैं। मुल्तान सुल्तानस के ठीक नीचे दूसरे नंबर पर 11 अंकों के साथ कराची किंग्स विराजमान है। जिसके खाते में 5 जीत और 4 हार है। लाहौर कलंदर्स 5 मैच जीतने के बाद 10 अंक हासिल करते हुए तीसरे नंबर पर है। जबकि बेहतर नेट रन रेट के आधार पर पेशावर जालमी ने 9 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया था। क्वेटा ग्लैडिएटर्स 9 अंक और इस्लामाबाद यूनाइटेड 7 अंकों के साथ क्रमशः पांचवें और छठवें स्थान पर हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर