HomeNewsटी20 वर्ल्ड कप 2022: बाबर-रिजवान के दम पर पाकिस्तान की फाइनल में...

टी20 वर्ल्ड कप 2022: बाबर-रिजवान के दम पर पाकिस्तान की फाइनल में एंट्री, भारत या इंग्लैंड से खिताबी जंग

टी20 वर्ल्ड कप 2022: बाबर-रिजवान के दम पर पाकिस्तान की फाइनल में एंट्री, भारत या इंग्लैंड से खिताबी जंग
टी20 वर्ल्ड कप 2022: बाबर-रिजवान के दम पर पाकिस्तान की फाइनल में एंट्री, भारत या इंग्लैंड से खिताबी जंग

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में एंट्री कर ली है। अब उनका मुकाबला फाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता के साथ 13 नवंबर को मेलबर्न में होगा।

एकतरफा अंदाज में जीता पाकिस्तान

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के 153 रनों के टारगेट को 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे बाहर आजम ने अहम मौके पर वापसी करते हुए 42 बॉल में 53 रन बनाए। जबकि मोहम्मद रिजवान ने 43 गेंदों में 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ओपनर्स के बीच 105 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। दोनों को ट्रेंट बोल्ट ने चलता किया।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें | NZ vs PAK: डेरिल मिशेल ने की विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा करने वाले बने नंबर 1 बल्लेबाज

बाबर और रिजवान के जाने के बाद मोहम्मद हैरिस ने 26 गेंदों में 30 रनों की नाबाद पारी खेल पाकिस्तान को फाइनल का टिकट दिला दिया। जबकि शान मसूद 3 रन पर नाबाद रहे। कीवी टीम के लिए बोल्ट ने 2 और मिचेल सेंटनर ने एक विकेट निकाला।

पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड के खाते में 152 रन

इसके पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। उन्होंने 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने 35 बॉल में सर्वाधिक 53 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 21 और जेम्स नीशम ने 16 रनों की पारी खेली।

पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। एक विकेट मोहम्मद नवाज ने लिया।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर