पाकिस्तान ने गॉल (Galle) में श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट (PAK vs SL 1st Test) 4 विकेट से जीत लिया है। जीत के लिए जरूरी 342 रनों को पाकिस्तान ने पांचवें दिन 4 विकेट शेष रहते 127.2 ओवर में हासिल कर लिया। मेहमानों की इस जीत में अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafique) ने 158 रनों की शतकीय पारी खेली। इस जीत के बाद पाकिस्तान ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब दूसरा टेस्ट इसी मैदान पर 24 जुलाई से खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट जीतकर एक ओर जहां पाकिस्तान सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर श्रीलंका सीरीज बचाने के इरादे से खेलेगा।
पाकिस्तान की जीत में अब्दुल्लाह शफीक का सैकड़ा
श्रीलंका के 342 रनों के टारगेट को पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाकर पूरा कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafique) ने 408 बॉल का सामना करते हुए 6 चौके और 1 छक्का की सहायता से 158 नाबाद रन बनाए। ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक और सबसे बड़ी पारी भी है। शफीक के अलावा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 55 और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 40 रनों की पारी खेली। जबकि इमाम-उल-हक ने 35 रनों का योगदान दिया।
प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) दूसरी पारी में भी श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 133 रन खर्च कर 4 सफलताएं अपने नाम की। जबकि रमेश मेंडिस और धनंजय डिसिल्वा ने एक विकेट लिया।
श्रीलंका ने रखा था 342 रनों का टारगेट
दूसरी पारी में 337 रन बनाने के बाद श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 342 रनों का टारगेट रखा था। बता दें कि पहली पारी के आधार श्रीलंका को 4 रन की बढ़त मिली थी। श्रीलंका की दूसरी पारी में दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) ने 94 रनों की नाबाद पारी खेली थी। टीम के ऑलआउट हो जाने के कारण वे 14वां शतक जड़ने से महज 6 रन दूर रह गए। उनके अलावा कुसल मेंडिस ने 76 और ओशादा फर्नांडो ने 64 रन बनाए थे।
स्पिनर मोहम्मद नवाज ने टेस्ट जीवन का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 88 रन के बदले 5 विकेट लिए। वहीं यासिर साहा ने 122 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका पहला टेस्ट का संक्षिप्त स्कोर
बता दें कि गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट गंवाने के बाद 222 रन बनाए थे। जिसमें दिनेश चांदीमल ने 76 रन की इनिंग खेली थी। जवाब में पाकिस्तान पहली इनिंग में 218 रन बनाकर ऑलआउट हो गया था। 218 रनों के स्कोर में बाबर आजम ने 119 रन का शतक जड़ा था।
श्रीलंका पहली पारी: 222/10 (66.1 ओवर), दिनेश चांदीमल- 76 (115), शाहीन अफरीदी- 4/58
पाकिस्तान पहली पारी: 218/10 (90.5 ओवर), बाबर आजम- 119 (244), प्रभात जयसूर्या- 5/82
श्रीलंका दूसरी पारी: 337/10 (100.0 ओवर), दिनेश चांदीमल- 94 (139), – 4/58, मोहम्मद नवाज- 5/88
पाकिस्तान दूसरी पारी: 342/6 (127.2 ओवर), अब्दुल्लाह शफीक- 158 (408), प्रभात जयसूर्या- 4/133