PAK vs WI ODI 2022: पाकिस्तान ने 3-0 से जीती सीरीज, भारत को पछाड़ वर्ल्ड कप सुपर लीग में मचाया धमाल

पाकिस्तान ने मुल्तान में खेला गया और तीसरा और आखिरी वनडे भी जीतकर वेस्टइंडीज का 3-0 से सफाया कर दिया। वर्षा से बाधित 48 ओवर वाले मैच में पाकिस्तान ने 53 रनों से जीत हासिल की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 48 ओवर में 9 विकेट पर 269 रनों का स्कोर बनाया था। उनके लिए शादाब खान ने 86 और इमाम-उल-हक ने 62 रनों की पारी खेली।

PAK vs WI ODI 2022: पाकिस्तान ने 3-0 से जीती सीरीज, भारत को पछाड़ वर्ल्ड कप सुपर लीग में मचाया धमाल
PAK vs WI ODI 2022: पाकिस्तान ने 3-0 से जीती सीरीज, भारत को पछाड़ वर्ल्ड कप सुपर लीग में मचाया धमाल

जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 37.2 ओवर में 216 रनों पर सिमट गई। विंडीज की ओर से अकील हुसैन ने अकेले संघर्ष किया और 60 रनों की पारी खेली। 86 रनों की पारी खेलने वाले पाकिस्तान के शादाब खान ने 9 ओवर में 62 रन देकर 4 विकेट भी लिए। बल्ले और गेंद से लाजवाब प्रदर्शन के बाद उनको मैन ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया। 3 मैचों की सीरीज में 199 रन बनाने वाले इमाम-उल-हक प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।

3-0 की जीत के बाद वर्ल्ड कप सुपर लीग में पाकिस्तान का धमाल

वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद पाकिस्तान को वर्ल्ड कप सुपर लीग में बड़ा फायदा हुआ है। बता दें कि सीरीज शुरू होने के पहले वे 12 वनडे में 60 पॉइंट्स के साथ दसवें नंबर पर थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज समाप्त होते ही अब पाकिस्तान 15 मैचों में 90 अंक लेकर चौथे पायदान पर पहुंच गया है। वहीं 3-0 से सीरीज गंवाने के बाद वेस्टइंडीज 80 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर फिसल गई।

18 मैच में 120 अंकों वाली बांग्लादेश का पहले पायदान पर कब्जा बरकरार है। दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान है। जिन्होंने हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बॉब्वे को 3-0 से धोया था। तीसरे पायदान पर 95 पॉइंट्स वाली इंग्लैंड टीम मौजूद है। 12 मैचों में 79 अंक के साथ भारत छठवें नंबर पर विराजमान है।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment